मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
पुराने मिसल रिकार्ड के लिए एमसीबी अब भी कोरिया पर आश्रित
31-Dec-2023 2:52 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 31 दिसम्बर। सर्व आदिवासी समाज के एमसीबी जिलाध्यक्ष शरण सिंह ने पुराने पटवारी अभिलेख एवं 1950 के पूर्व मिसल अभिलेख के संबंध में कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में कहा गया कि एमसीबी जिला एक आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है। जिला बने 1 वर्ष से अधिक हो चुका है, लेकिन पुराने मिसल रिकार्ड के लिए आज भी गरीब आदिवासी वर्ग के लोगों को नकल प्राप्त करने के लिए बैकुण्ठपुर कोरिया जिले का बार-बार चक्कर लगाना पड़ता है। वहां भी एक दिन में नकल नहीं मिलता है। कई बार आने-जाने से गरीब आदिवासियों को आर्थिक बोझ की मार झेलनी पड़ती है। जिलाध्यक्ष सिंह ने कलेक्ट्रेट में अभिलेखागार कायम कर पुराने पटवारी अभिलेख एवं राजस्व रिकार्ड आम जनमानस को उपलब्ध कराए जाने का आग्रह किया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


