मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

खदान में चोरों ने की पत्थरबाजी, कर्मी को किया घायल
25-Dec-2023 6:15 PM
खदान में चोरों ने की पत्थरबाजी, कर्मी को किया घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 25 दिसम्बर।
एसईसीएल हसदेव क्षेत्रांतर्गत हल्दीबाड़ी खदान में कबाड़ चोर गिरोह का आतंक बढ़ता जा रहा है। चोरी की नीयत से खदान में दाखिल हुए चोरों ने पत्थरबाजी कर कामगार को घायल कर दिया है।

एसईसीएल हसदेव क्षेत्रांतर्गत झगराखंड उपक्षेत्र में सुरक्षा प्रभारी के पद पर पदस्थ उप निरीक्षक अंजनी तिवारी ने खोंगापानी पुलिस चौकी में अज्ञात चोरों द्वारा हल्दीबाड़ी खदान में चोरी की नीयत से घुसपैठ व पत्थरबाजी किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस द्वारा केस दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

 शिकायतकर्ता ने कहा कि घटना दिवस 22 दिसंबर को वरिष्ठ सुरक्षा प्रहरी नारेंद्र कुमार द्वारा फोन से रात करीब साढ़े 7 बजे सूचना दी गई कि अज्ञात चोर पत्थरबाजी कर रहे हैं, जिससे सिक्यूरिटी अटैच में इलेक्ट्रिशियिन के पद पर पदस्थ ड्यूटी कर रहे सनत कुमार शुक्ला के माथे पर पत्थर से चोट लगी है। 

सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचने पर मौके पर चोर नहीं मिले। घायल इलेक्ट्रिशियन को इलाज हेतु सेंट्रल हॉस्पिटल मनेंद्रगढ़ में भर्ती कराया गया है। 

ज्ञात हो कि हल्दीबाड़ी खदान लंबे समय से कबाड़ चोर गिरोह के निशाने पर है। पूर्व में कई बार कबाड़ चोर यहां दस्तक देकर कॉलरी के कीमती उपकरणों को चुराने का प्रयास करते रहे हैं। अब उनके  द्वारा खदान में कार्यरत कामगारों पर हमला किया जा रहा है। 


अन्य पोस्ट