मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
3 साल पहले नाबालिग से रेप-उसके भाई की हत्या की थी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 23 दिसम्बर। स्कूल जा रही नाबालिग से रेप के आरोपी को पुलिस ने 12 घण्टे के अंदर गिरफ्तार किया है। इसके पूर्व भी आरोपी ने एक नाबालिग के साथ रेप किया था, वहीं 3 वर्ष पूर्व रेप के दौरान आरोपी ने 4 वर्ष के मासूम बालक की हत्या कर दी थी और मासूम के शव को कुएं में फेंक दिया था। आरोपी की उम्र अभी 18 वर्ष पूर्ण होने में मात्र 15 दिवस कम है।
शुक्रवार को एमसीबी पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि लगभग 11 वर्ष की बच्ची के साथ रेप के आरोपी को 12 घण्टे के अंदर अभिरक्षा में लिया गया है।
21 दिसंबर की दोपहर लगभग एक बजे थाना पोड़ी चौकी नागपुर को पीडि़ता की मां से सूचना मिली कि कक्षा 5वीं में पढऩे वाली उसकी 11 वर्षीय बेटी अपने 8 वर्षीय छोटे भाई के साथ स्कूल जा रही थी, तभी लगभग 10 बजे अज्ञात आरोपी ने बच्ची के साथ गलत काम किया है। अमानवीय तथा अत्यंत संवेदनशील घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई।
पुलिस अधीक्षक मनेन्द्रगढ़ सिद्धार्थ तिवारी एवं सीएसपी चिरमिरी दीपिका मिंज तथा थाना प्रभारी पोड़ी निरीक्षक एमएल शुक्ला, चौकी प्रभारी नागपुर दिनेश चौहान अपने दल बल के साथ एवं सायबर टीम मौके पर पहुंची। रिपोर्ट पर पोड़ी पुलिस द्वारा आईपीसी की धारा 376 एवं पॉक्सो एक्ट का अपराध दर्ज किया गया तथा पीडि़ता को तत्काल चिकित्सा हेतु भेजकर उसका परीक्षण कराया गया। पुलिस के पास आरोपी के संबंध में केवल आरोपी का हुलिया था।
पुलिस आरोपी के बारे में शून्य की जानकारी से आगे बढ़ी तथा तमाम साक्ष्य संकलित कर घटना के 12 घण्टे के भीतर आरोपी को अभिरक्षा में ले लिया गया। आरोपी द्वारा अपराध स्वीकार किया गया।
ज्ञात हो कि इस प्रकरण के आरोपी द्वारा 3 साल पहले 9 वर्ष की बच्ची के साथ बलात्कार कर उसके साथ रहे 4 वर्षीय छोटे भाई की हत्या कर दी गई थी, जिस पर थाना मनेन्द्रगढ़ में रेप एवं हत्या का अपराध दर्ज कर आरोपी के विरूद्ध कार्रवाई की गई है। इस प्रकार आरोपी आदतन अपराधी है और उसके द्वारा किए गए अमानवीय कृत्य से लोगों में गहरा आक्रोश है।


