मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

खेल वार्षिकोत्सव, विद्यार्थियों ने निकाली मशाल रैली
21-Dec-2023 8:36 PM
खेल वार्षिकोत्सव, विद्यार्थियों ने निकाली मशाल रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 21 दिसंबर। गुरूवार को एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल में 10वें खेल वार्षिक उत्सव के पूर्व मशाल रैली निकाली गई। मशाल रैली को थाना परिसर में एसडीएम अभिलाषा पैकरा एवं नायब तहसीलदार मनीषा देवांगन ने मसाल जलाकर एवं हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

उल्लेखनीय है कि संस्था में विद्यार्थियों में खेल भावना को जागृत करने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष खेल वार्षिक उत्सव के पूर्व मसाल रैली का आयोजन किया जाता है। इससे छात्र-छात्राओं में खेलों के प्रति जागरूकता आती है।

 इस वर्ष 22 दिसंबर को एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल के खेल वार्षिक उत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। मसाल रैली रवाना करने के समय प्रेस क्लब अध्यक्ष पत्रकार रंजीत सिंह, सतीश गुप्ता, विनय पांडेय, गुरदीप अरोड़ा, सुरेंद्र मिनोचा, धीरेंद्र विश्वकर्मा एवं संस्था के डायरेक्टर संजीव ताम्रकार, आशीष कक्कड़, प्रशांत अग्रवाल, ज्योति ताम्रकार, आशी कक्कड़, तोशी अग्रवाल, प्राचार्य पी. रविशंकर सहित विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं शामिल हुए।


अन्य पोस्ट