मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 8 दिसम्बर। महिला एवं बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक में कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की कम प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हूए उपस्थित अधिकारियों, पर्यवेक्षकों को योजनांतर्गत अभियान चला कर लक्षित हितग्राहियों को लाभाविंत करते हुए लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कहा।
बैठक में पर्यपेक्षकों द्वारा साफ्टवेयर की समस्या बताए जाने पर कलेक्टर ने कहा कि समय पर इसका सामाधान क्यों नहीं किया गया? कलेक्टर ने कहा कि जो पर्यवेक्षक प्रशिक्षित एवं अपनी एंट्री कर पा रही है, उनसे शेष परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षको, आगंनबाड़ी कार्यकर्ताओं की टे्रनिंग करा कर पंजीयन एवं हितग्राहियों को भुगतान सुनिश्चित किया जाए।
स्वास्थ्य अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया कि समन्वय के साथ मातृ वंदना योजना के क्रियान्वयन हेतु समय पर एमसीपी कार्ड एवं आईडी नम्बर उपलब्ध कराया जाए तथा कार्ड पर सभी आवश्यक जानकारियां भी दर्ज करना सुनिश्चत करें। उपस्थित परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक गहन निरीक्षण कर आंगनबाड़ी केंद्रों में सुधार करना सुनिश्चित करें जिसमें निर्धारित समय पर केंद्र खुलना एवं बंद होना, साफ-सफाई पर विशेष ध्यान, बच्चों की उपस्थिति, अन्य विभाग से समन्वय कर केंद्र को दुरूस्त किया जाए। यह भी सुनिश्चित करें कि जहां बालबाड़ी केंद्र खुले हैं वहां 5 से 6 वर्ष के बच्चों को पढऩे भेजें यह प्री-प्राइमरी स्कूल स्वरूप है।
उन्होंने कहा कि 4 महीनों में आंगनबाड़ी केंद्रों का स्वरूप सुंदर आकर्षक लगे। इस हेतु कार्यकताओं की मोटीवेशनल क्लास लेकर उन्हें प्रोत्साहित करें।
पोषण, टेऊकर एप में एंट्री नही होने के कारण नाराजगी जाहिर करते हुए कलेक्टर ने कहा कि जो भी कार्यकर्ता लापरवाही करती है उन्हें नोटिस जारी करें तथा संतोषप्रद सुधार नहीं होने पर अनुुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।


