मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 5 दिसंबर। नवीन जिले एमसीबी के दो विधानसभा से नव निर्वाचित विधायकों ने जीत दर्ज करते ही सबसे पहले भगवान के द्वार पहुंचकर उन्हें धन्यवाद दिया,वहां आशीर्वाद प्राप्त किया फिर उन्होंने आगे विजय जुलूस में जाना स्वीकार किया।
जिले के दो विधानसभाओं से प्रत्याशी रहे भाजपा के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की, जिसमें केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह सहित पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल भी शामिल थे,जो मतगणना से पहले सबसे पहले भगवान के द्वार पर पहुंचकर हाजिरी लगाई और जीत का आशीर्वाद लिया, उसके बाद जब उनकी जीत दर्ज हो गई वह पुन: भगवान के दर पर जा पहुंचे और फिर ईश्वर के प्रति कृत्यगता ज्ञापित करते हुए उन्होंने ईश्वर को धन्यवाद दिया,फिर वह विजय जुलूस में शामिल हुए। ईश्वर के प्रति आस्था मामले में भाजपा के दोनों जीत दर्ज करने वाले विधायक एक जैसे देखे गए।
केंद्रीय राज्यमंत्री को जहां बाहरी बताकर पहले कांग्रेस ने कमजोर करने का प्रयास किया, जिसका जवाब उन्होंने अच्छे से दिया,वहीं कांग्रेस प्रत्याशी ने अपने एक बयान से महिलाओं को ही नाराज कर दिया। जब उन्होंने बेटियों के मायके आने को लेकर एक बयान दे दिया और अशुभ बता दिया इसे।
केंद्रीय राज्यमंत्री का कोरिया जिला मायका है और यही एक मामला उनके लिए काफी फायदेमंद रहा जिसे वह भाजाने में सफल हो गईं और बेटी बनकर उन्होंने क्षेत्रवासियों का दिल जीत लिया।
श्याम बिहारी ने श्रीराम के किए दर्शन
मनेंद्रगढ़ विधानसभा में भी भाजपा प्रत्याशी श्याम बिहारी जायसवाल के लिए पहले जीत आसान नहीं दिख रही थी,लेकिन जैसे जैसे चुनाव प्रचार आगे बढ़ता रहा उनके प्रचार ने गति पकड़ी और उन्होंने मनेंद्रगढ़ शहर में इस बार भाजपा के खाते में काफी मत डलवा पाने में सफलता पाई जो पहली बार हुआ।
मतगणना उपरांत विजय होने पर श्याम बिहारी जायसवाल समर्थकों के साथ तत्काल मनेंद्रगढ़ में स्थित श्रीराम मंदिर में दर्शन,पूजा कर आशीर्वाद लिया।


