मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

भगत सिंह तिराहा बना अघोषित बस स्टैण्ड, आवागमन बाधित
04-Dec-2023 6:22 PM
भगत सिंह तिराहा बना अघोषित बस स्टैण्ड, आवागमन बाधित

सडक़ों पर अतिक्रमण से हो रहे हादसे 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 4 दिसम्बर। स्थानीय भगत सिंह तिराहा अघोषित बस स्टैंड बनता जा रहा है, जिसकी वजह से जहां आवागमन बाधित हो रहा है वहीं बस स्टैंड से रोजाना गंतव्य की ओर रवाना होने वाले मुसाफिरों को भी बस पकडऩे में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में प्रतीक्षा बस स्टैण्ड से रोजाना सैकड़ों की संख्या में बसों का आवागमन होता है, लेकिन कुछ एजेंट्स और बस चालकों की मनमानी का यह आलम है कि बस स्टैण्ड से बस रवाना होने के बाद कुछ ही दूरी पर शहीद भगत सिंह तिराहा के पास बसों को खड़ी कर दिया जाता है और यहीं मुसाफिरों को बसों में बैठाया जाता है।

 यही नहीं अंबिकापुर, जनकपुर एवं शहडोल मार्ग से आने वाली अन्य बसें भी शहीद भगत सिंह तिराहे पर ठहरकर बसों से सवारियां उतारती हैं। इससे जहां आवागमन बाधित होता है, वहीं स्टैंड में खड़े होकर बसों का इंतजार कर रहे मुसाफिरों को भी बस पकडऩे में परेशानी होती है। 

भगत सिंह तिराहा में यातायात नियमों को ताक पर रखकर बसें खड़ी किए जाने से सडक़ पर अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है। कई बार भगत सिंह तिराहा में अघोषित बस स्टैंड की वजह से हादसे भी हो चुके हैं, बावजूद इसके प्रशासन मौन है। 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया के संज्ञान में लाए जाने पर उन्होंने भगत सिंह तिराहे में बसों की पार्किंग पर पूर्णत: रोक लगाए जाने की बात कही।


अन्य पोस्ट