मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

दिव्यांग दिवस पर खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा
04-Dec-2023 6:21 PM
दिव्यांग दिवस पर खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 4 दिसम्बर। 
अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ स्थित नेत्रहीन विद्यालय में दृष्टिहीन दिव्यांगजनों के मध्य 2 दिवसीय खेल सामथ्र्य प्रतियोगिताओं, सांस्कृतिक कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के अतिथि आईआईटी रूडक़ी के प्रोफेसर पुष्पराजमणी पाठक के साथ उनके आईआईटी रूडक़ी के प्रशिक्षु छात्र डॉ. आशीष गुप्ता व सीरिया से प्रशिक्षु छात्र सुनून साहबान रहे। मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। 

कार्यक्रम के प्रथम व द्वितीय दिवस विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विद्यालय की 2 टीमों वंदेमातरम व एमसीबी के मध्य क्रिकेट मैच खेला गया जिसमें वंदेमातरम विजेता रही। इसी क्रम में मटकी फोड़, गोला फेंक, लंबी कूद, कुर्सी दौड़ के साथ ही संगीत की प्रतियोगिताओं में रामनाथ यादव, सूरज पाव, सागर केंवट, रामेश्वर यादव, जमुना प्रसाद, रविशंकर पावले, हिमांशु, चंद्रप्रकाश, धर्मेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह एवं संतोष एक्का आदि छात्रों ने अपने खेल सामथ्र्य व संगीत कला का प्रदर्शन कर पुरस्कार प्राप्त किए। 

अतिथि पुष्पराजमणी पाठक ने दिव्यांग छात्रों को अशीर्वाद देते हुए कार्यक्रम की सराहना की। समाजसेवी अनीता फरमानिया ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। संस्था प्राचार्य संतोष चढ़ोकर ने विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

 इस अवसर पर व्ही. क्लब मनेंद्रगढ़ की वयोवृद्ध सदस्य इंद्रा सेंगर, प्रीति जायसवाल, कमलेश अरोड़ा, पम्मी अरोड़ा, संस्था शिक्षक रामनाथ रहड़वे, गोपाल तिवारी, राकेश गुप्ता, संतोष पांडेय, रामनारायण कश्यप, आरती पांडेय व कर्मचारी सुरेश कुशवाहा, गीता रजक, बबली बाई, मालिक राम, रणजीत सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक राकेश गुप्ता व आभार प्रदर्शन संस्था उपाध्यक्ष विद्याधर गर्ग ने किया। अंत में सभी बच्चों को मिष्ठान्न व अन्य सामग्री वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।


अन्य पोस्ट