मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 10 नवम्बर। एमसीबी जिला नागरिक मंच ने गाजे-बाजे के साथ शहर में रैली निकालकर कांग्रेस के लिए जनता से उसका आशीर्वाद मांगा। रैली में जिले की मिट्टी का कर्ज चुकाना है के नारे लगाए गए।
रैली में शामिल एमसीबी जिला नागरिक मंच के मनोज कक्कड़ ने आम जनता को संबोधित करते हुए कहा कि एमसीबी को जिला बनाना असंभव हो चला था। जिले के लिए यहां की जनता ने वर्षों तक ऐतिहासिक संघर्ष किया। जिले के लिए जनता के संघर्ष और उनके सपनों को कांग्रेस की सरकार ने साकार किया अब कांग्रेस को जनआशीर्वाद देना यहां के लोगों की नैतिक जिम्मेदारी हो चली है। उन्होंने कहा कि जिला बनने से एमसीबी के विकास एवं व्यापार को आगे बढऩे का एक नया अध्याय खुला है। मेडिकल कॉलेज, लॉ कॉलेज, उद्यानिकी कृषि कॉलेज, कन्या महाविद्यालय नवीन जिले को मिला है। जिले की नई संरचना का शेष कार्य आगे बढ़ाने दायित्व अब यहां की जनता का है। रैली में बड़ी संख्या में शामिल लोगों ने जिले की मिट्टी का कर्ज चुकाना है लेख से संबंधित अपील का पर्चा भी लोगों के घरों और प्रतिष्ठानों में जाकर बांटा और कांग्रेस के पक्ष में प्रचार किया।


