मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 2 नवंबर। शासकीय लाहिड़ी स्नातकोत्तर महाविद्यालय चिरमिरी में स्वतंत्र भारत के प्रथम गृहमंत्री एवं लौह पुरुष के नाम से विख्यात सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस धूमधाम से मनाया गया।
गौरतलब है कि भारत के पहले गृहमंत्री रहते हुए सरदार पटेल ने कई देशी रियासतों को भारत संघ में शामिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इनके इस महानतम कार्य से ये भारत के लौह पुरुष के रूप में विख्यात हुएऔर भारतीय गणराज्य के संस्थापक नेताओं के रूप में भी गौरवान्वित हुए। इनके इस महानतम कार्य को अविस्मरणीय रखने के लिए प्रतिवर्ष 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है।
इस अवसर पर देश एवं प्रदेश के सभी सरकारी संस्थानों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। शासकीय लाहिड़ी स्नातकोत्तर महाविद्यालय चिरमिरी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में वृहद रूप से राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य डॉ. रामकिंकर पांडेय एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी विरेन्द्र कुमार एवं प्रेमा कुजूर के मार्गदर्शन में स्वयंसेवक छात्र- छात्राओं ने महाविद्यालय प्रांगण से राष्ट्रीय एकता रैली का आयोजन किया। रैली छोटी बाजार एवं महाविद्यालय मैदान में संपन्न हुआ। तत्पश्चात महाविद्यालय मैदान में संक्षिप्त कार्यक्रम रखा गया। प्रो . सुभाषचन्द्र चतुर्वेदी ने छात्र- छात्राओं को सरदार पटेल के द्वारा देश की एकता एवं अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए किये गये योगदान को याद करते हुए छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय एकता के आदर्श मूल्य को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किये एवं राष्ट्रीय एकता शपथ दिलाई गई।
इस दौरान महाविद्यालय के डॉ. राजकिशोर सिंह बघेल, अनुराधा सहारिया, मोहिनी राठौर, मंजू राही, अंकिता जायसवाल, आयुषी राय, प्रियम्बदा शुक्ला, डॉ. रामनारायण पनिका, डॉ. उमाशंकर मिश्रा, विकास खटीक, गिरीश दास, चैतन्य निषाद, भागवत प्रसाद जांगड़े और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


