मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

2 कार में पकड़ाई एमपी की साढ़े 3 लाख की अवैध शराब, 4 गिरफ्तार
30-Oct-2023 3:01 PM
2 कार में पकड़ाई एमपी की साढ़े 3 लाख की अवैध शराब, 4 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता,

मनेन्द्रगढ़, 30 अक्टूबर। एमसीबी जिले की सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पुलिस ने 2 कार में पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश की अवैध शराब परिवहन करते 4 आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। आरोपियों से 57 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की गई है जिसकी कीमत 3 लाख 69 हजार 240 रूपए बताई गई है। वहीं अवैध शराब परिवहन में उपयोग में लाई गई दोनों कार को भी पुलिस ने जब्त किया है।

पहली कार्रवाई सिद्धबाबा घाट के नीचे मेन रोड कटनी हाईवे पर की गई है जिसमें सूचना के आधार पर एक बलेनो वाहन को रोककर तलाशी ली गई जिसमें पीछे की सीट में मप्र में निर्मित अंग्रेजी शराब रायल स्टेज, मैकडावल नंबर वन एवं गोवा कुल 27 पेटी शराब 241 लीटर शराब पाई गई, जिसके बारे में परिवहन एवं रखने के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं होना पाए जाने पर गवाहों के समक्ष मनेंद्रगढ़ थानांतर्गत चनवारीडांड बैगापारा वार्ड क्र. 2 निवासी 23 वर्षीय राकेश जायसवाल उर्फ झिंगा पिता शिवशंकर एवं जेकेडी रोड शारदा मंदिर के पास मनेंद्रगढ़ निवासी 28 वर्षीय शाहिद पिता मो. अब्दुल रज्जाक के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के साथ बलेनो वाहन को जब्त कर कब्जा लिया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड में भेजा गया।

वहीं एक अन्य प्रकरण में पुलिस को सूचना मिली कि सेंट्रो कार में कुछ लोग बिजुरी (मप्र) की ओर से कार में मप्र में निर्मित अंग्रेजी शराब लेकर छत्तीसगढ़ में खपाने आ रहे हैं। सूचना पर पुलिस हरकत में आई और तडक़े रात 3 बजे मिलनपथरा रोड स्थित पुलिया पर सेंट्रो कार के आने पर घेराबंदी कर रोका गया। कार की तलाशी लिए जाने पर उसमें पूछताछ करने पर अपना नाम दुर्ग मोहन नगर थाना अंतर्गत न्यू दीपक नगर निवासी 32 वर्षीय अमित यादव तथा कबीरधाम जिला अतर्गत कडक़ड़ा निवासी 21 वर्षीय छबीलाल बताया। कार में रखे शराब के परिवहन एवं रखने के संबंध में दस्तावेज के बारे में पूछने पर कोई दस्तावेज नहीं होना बताया जिसके आधार पर गवाहों के समक्ष आरोपियों के संयुक्त कब्जे से 30 पेटी गोवा शराब 270 लीटर कीमत 1 लाख 80 हजार रूपए तथा सेंट्रो कार जब्त कर आबकारी एक्ट के तहत आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड में भेजा गया।


अन्य पोस्ट