मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

टिकट कटने के बाद भी वर्तमान विधायक को मिल रहा जनसमर्थन
23-Oct-2023 8:18 PM
टिकट कटने के बाद भी वर्तमान विधायक को मिल रहा जनसमर्थन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

चिरमिरी, 23 अक्टूबर। विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर भाजपा कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। भाजपा ने जहां श्यामबिहारी जायसवाल को अपने अधिकृत प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारा है तो वहीं कांग्रेस ने वर्तमान विधायक डॉ. विनय जायसवाल का टिकट काटकर नये चेहरे के रूप में अधिवक्ता रमेश सिंह पर भरोसा जताया है।

मनेन्द्रगढ़ विधानसभा से टिकट कटने के बाद वर्तमान विधायक विनय जायसवाल के समर्थकों में काफी मायूसी देखने को मिल रही है।

 कार्यकर्ताओं और समर्थकों को समझाते हुए पूर्व विधायक विनय जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जो भी निर्णय लिया है काफी सोच समझकर लिया है। हम सभी को उनके फैसले का सम्मान करना चाहिए।


अन्य पोस्ट