मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 14 अक्टूबर। शासकीय लाहिड़ी स्नातकोत्तर महाविद्यालय चिरमिरी की राष्ट्रीय सेवा योजना (पुरुष एवं महिला) इकाई के संयुक्त तत्वावधान में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत अमृत कलश यात्रा का यात्रा का आयोजन संस्था प्रमुख डॉ.राम किंकर पांडेय के संरक्षण में संपन्न किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती एवं माता भारती के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रजवल्लन कर किया गया। मंच संचालन कार्यक्रम अधिकारी विरेन्द्र कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम की रूप-रेखा, अमृत कलश यात्रा संबंधी जानकारी दी गई।
संस्था प्रमुख डॉ.पांडेय द्वारा आजादी के अमृतकाल में आयोजन हो रहे विभन्न कार्यक्रमों का सारगर्भित व्याख्यान दिया गया साथ ही समस्त अधिकारियों , कर्मचारियों एवं छात्र - छात्राओं को पंच प्रण शपथ दिलई गई। कलश यात्रा का प्रारंभ विज्ञान संकाय प्रांगण से किया गया।
महाविद्यालय द्वारा तैयार किए गए कलश में विभिन्न स्थानों, गांवों से विद्यार्थियों द्वारा लाई गई मिट्टी एवं चावल के अमृत कलश में एकत्रित किया गया। अमृत यात्रा को आगे बढ़ाते हुए कला संकाय भवन, वाणिज्य संकाय भवन एवं कार्यालय भवन से अध्यापकगणों , कर्मचारीगणों एवं छात्रगणों द्वारा लाई गई मिट्टी, चावल को कलश में एकत्रित की गई। अमृत कलश में एकत्रित मिट्टी को अमृत वाटिका में पौधारोपण में उपयोग किया गया।
उक्त कार्यक्रम में जयसिंह सारस्वत, डॉ. प्रदीप सिंह, प्रेमा कुजूर, डॉ. उमाशंकर मिश्रा, भागवत प्रसाद जांगड़े, गिरीश दास, विकास खटीक, सौमित्र साहू, विमलेश साहू, चैतन्य निषाद, सूरज साव, डॉ. रामनारायण पनिका, मंजू रही, अंकिता जसवाल, आयुषी राय, प्रियम्बदा शुक्ला, अनुराधा सहारिया, श्वेता सेन एवं प्रांजलि केशरवानी सत्यम कुर्रे, विनोद कुमार, आशीष तिग्गा, पंखुड़ी, योगेश सहित बड़ी संख्या में छात्र - छात्राएं उपस्थित रहे।


