मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

रूटीन की दवाईयां रखने के साथ पर्याप्त नींद, समय पर भोजन, योगा व मेडिटेशन जरूरी
14-Oct-2023 6:59 PM
रूटीन की दवाईयां रखने के साथ पर्याप्त नींद, समय पर भोजन, योगा व मेडिटेशन जरूरी

चुनाव ड्यूटी करने वालों को दी गई आपातकालीन प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 14 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शुक्रवार को विकासखंड मुख्यालय मनेंद्रगढ़ के स्वामी आत्मानंद उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में राज्य स्तरीय हेल्थ एडवाइजर, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर विभिन्न आपात स्वास्थ्य स्थितियों में प्रारंभिक आवश्यक उपचार एवं प्रमुख स्वास्थ्य संबंधी बिंदुओं पर निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारी- कर्मचारियों हेतु प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र कुमार दुग्गा के मार्गदर्शन में जिले में निर्वाचन कार्य शांतिपूर्ण संपन्न कराने अधिकारियों-कर्मचारियों को निरंतर प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज निर्वाचन अवधि के दौरान आपात स्वास्थ्य स्थितियों में प्रारंभिक उपचार का प्रशिक्षण भी दिया गया। स्टेट मेडिकल प्रोटोकॉल ऑफिसर एवं इमरजेंसी कॉर्डिनेटर डॉ. पवन कुमार राठौर ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान बहुत सी इमरजेंसी का सामना करना पड़ता है। ज्यादातर हार्ट अटैक, लकवा, स्ट्रोक, मिर्गी या स्नेक बाइट आदि की समस्या देखने मिलती है, इस पर समय रहते प्रारंभिक उपचार दे सकें, इसलिए निर्वाचन आयोग द्वारा ट्रेनिंग सेशन रखा गया है। मेडिकल इमरजेंसी से निपटने के लिए जिले के साथ-साथ रायपुर एवं बिलासपुर के अस्पतालों में भी बेड रिजर्व करके  रखे जा रहे हैं, सभी मतदान दलों को मेडिकल इमरजेंसी से निपटने आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने आपातकाल में हार्ट अटैक, स्ट्रोक, मिर्गी आदि के लक्षण, तत्कालीन उपचार, आवश्यक सावधानियों आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी और ड्यूटी के दौरान शुगर, बीपी तथा थायराइड को संतुलित रखने वाले रूटीन की दवाइयां अपने साथ रखने, पर्याप्त मात्रा में नींद व समय पर भोजन लेने, नियमित योगा एवं मेडिटेशन तथा हल्के व्यायाम को अपने दिनचर्या में शामिल करने को कहा।


अन्य पोस्ट