मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 13 अक्टूबर। जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग में 2 बाइक की आमने-सामने से हुई भिड़ंत में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की नाजुक हालत को देखते हुए 1 को बिलासपुर व 2 को जिला अस्पताल बैकुंठपुर भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार गुरूवार की शाम लगभग 6 बजे ग्राम पंचायत साल्ही निवासी रूपसाय पिता झम्मल (40) व नेवरी निवासी दुहन पिता रामा (50) एक बाइक पर सवार होकर मनेंद्रगढ़ से ग्राम साल्ही जा रहे थे। बताया जाता है कि दोनों शराब के नशे में पूरी तरह धुत थे।
वहीं एलआईसी में कार्यरत राजनगर (मप्र) निवासी दीपक पिता राममिलन (28) व उनके साथ एक अन्य बाइक पर सवार होकर मनेंद्रगढ़ की ओर आ रहे थे।
रास्ते में चैनपुर स्थित कलेक्टर कार्यालय से 100 मीटर की दूरी पर दोनों बाइक सवारों की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई।
मौके पर पहुंचे एमसीबी जिले के सीएमएचओ डॉ. सुरेश तिवारी के द्वारा हादसे में गंभीर रूप से सभी घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी मनेंद्रगढ़ भेजने की व्यवस्था की, जहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार कर राजनगर निवासी दीपक को इलाज के लिए बिलासपुर तथा साल्ही निवासी रूपसाय व नेवरी निवासी दुहन को जिला अस्पताल बैकुंठपुर भेजा गया है।


