मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों को दी आयोग के निर्देशों की जानकारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 11 अक्टूबर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र कुमार दुग्गा की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के जिला स्तरीय पदाधिकारियों की कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभा कक्ष में बैठक आहूत की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने पदाधिकारियों को बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के बाद से संपूर्ण जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। जिले में निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के अनुसार निर्वाचन कार्य संपन्न कराए जाऐंगे। इसके लिए समस्त तैयारियां कर ली गई हैं।
जिले में कुल 2 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमश: 1 भरतपुर सोनहत (अजजा) एवं 2 मनेंद्रगढ़ (सामान्य) स्थित है। भरतपुर सोनहत विधानसभा की सीट अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित है। अधिसूचना का प्रकाशन 21 अक्टूबर, नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर, नामांकन पत्रों की संवीक्षा 31 अक्टूबर 2023 मंगलवार, नाम वापसी की तिथि 2 नवंबर, मतदान की तिथि 17 नवंबर, मतगणना की तिथि 3 दिसंबर तथा 5 दिसंबर के पूर्व निर्वाचन संपन्न होगा।
मतदान केंद्र - जिले के सीमा अंतर्गत दोनों विधानसभा में कुल 388 मतदान केंद्र स्थित हैं। शेष 78 मतदान केंद्र तहसील सोनहत जिला कोरिया अंतर्गत है। जिले के अंतर्गत 30 संगवारी मतदान केंद्र होंगे, जो महिला मतदान दलों द्वारा संचालित होगा। दिव्यांग कर्मचारियों द्वारा संचालित मतदान केंद्र की संख्या 2 होगी तथा 10 आदर्श मतदान केंद्र भी बनाए जाएंगे।
जिले में मतदाताओं की स्थिति - जिले के वर्तमान मतदाताओं संख्या भरतपुर-सोनहत में 87 हजार 174 पुरूष मतदाता, 89 हजार 241 महिला मतदाता तथा 6 मतदाता थर्ड जेंडर के साथ कुल 1 लाख 76 हजार 421 मतदाता है। वहीं मनेंद्रगढ़ में 67 हजार 952 पुरूष मतदाता, 66 हजार 587 महिला मतदाता तथा 2 मतदाता थर्ड जेंडर के है। कुल 1 लाख 34 हजार 541 हैं। दोनों विधानसभा मिलाकर 3 लाख 10 हजार 962 मतदाता है। विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए तैयार की जाने वाली निर्वाचक नामावली में नाम दर्ज करने की कार्रवाई निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के स्तर पर नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर तक की जाएगी। कुल मतदाताओं में 18-19 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 13 हजार 185 है, जिनमें 6 हजार 844 पुरूष, 6 हजार 341 महिलाएं हैं। चिन्हांकित दिव्यांग (पीडब्ल्यूडी) मतदाताओं की संख्या 3 हजार 211 है, जिनमें 2 हजार 20 पुरूष, 1 हजार 191 महिलाएं हैं। 80
वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 1 हजार 961 है। चुनाव आयोग ने अब 80 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं को घर से मतदान करने का विकल्प दिया है। इन उम्रदराज मतदाताओं में जिन्हें लगेगा कि वह मतदान केंद्र पर जाने में असक्षम हैं, वह घर से ही वोट दे सकेंगे। जिनमें 1 हजार 156 पुरुष एवं 805 महिलाएं हैं। सेवा मतदाताओं की संख्या 318 है, जिनमें 318 पुरूष तथा 00 महिला मतदाता हैं। पीव्हीटीजी मतदाता की संख्या 13 हजार 663 है, इस पुनरीक्षण में 891 पीव्हीटीजी मतदाता जोड़े गए।
नाम निर्देशन प्रकिया - नॉमिनेशन हेतु आवेदन पत्र जिला कार्यालय मनेंद्रगढ़ में लिया जावेगा। नाम निर्देशन के लिए विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन के लिए रिटर्निंंग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की नियुक्ति की जा चुकी है। भरतपुर-सोनहत के लिए एक रिटर्निंग ऑफिसर मूलचंद चोपड़ा तथा 3 सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं।
इसी प्रकार मनेंद्रगढ़ के लिए 1 रिटर्निंग ऑफिसर अभिलाषा पैकरा तथा 2 सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं। अभ्यर्थियों को ऑन लाईन नॉमिनेशन, एफिडेविड एवं ऑनलाईन जमा करने की सुविधा भी दी गई है। नॉमिनेशन फार्म प्रिंट ऑउट के साथ आवश्यक दस्तावेज रिटर्निंग ऑफिसर को हॉर्ड कॉपी में जमा करना अनिवार्य होगा। सामान्य निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियों के लिए जमा की जाने वाली जमानत राशि 10 हजार रूपए होगी। वहीं अनुसूचित जाति, जनजाति केअभ्यर्थी से साधारण निर्वाचन क्षेत्र में भी उपयुक्त राशि की केवल आधी जमानत राशि जमा करना अपेक्षित है।
नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करते समय अभ्यर्थी के साथ केवल 4 व्यक्ति कुल 5 रिटर्निंग ऑफिसर के कक्ष में प्रवेश कर सकते हैं।


