मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 9 अक्टूबर। बचपन प्ले स्कूल के कक्षा यूकेजी के छात्रों को विद्यालय प्रबंधन के द्वारा झगराखंड पुलिस थाने का भ्रमण कराया गया। इस दौरान थाने में उपस्थित थाना प्रभारी प्रद्युम्न तिवारी एवं स्टाफ घनश्याम राठौर, रवि शर्मा, दानिश शेख, आजूराम, कमलेश, उमाशंकर मिश्रा व जमुना सिंह उपस्थित रहे।
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस हमारे दोस्त होते हैं और वे हमेशा हमारी मदद करने के लिए तत्पर रहते हैं। कभी भी कोई आपातकालीन स्थिति पडऩे पर पुलिस की सहायता लेनी चाहिए, जिसके लिए हमे 100 नंबर डायल करना होगा तथा बच्चों को पुलिस की क्रियाकलापों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी साथ ही पुरुष एवं महिला बंदी गृह, ऑनलाइन कंप्लेन कक्ष, चाइल्ड फ्रेंडली कक्ष, शस्त्रागार कक्ष एवं हथकड़ी दिखाई और उनके बारे में विस्तार से समझाया। बच्चों गुड टच एवं बैड टच के विषय में भी जानकारी दी गई।
थाना प्रभारी ने बताया गया कि बच्चों में पुलिस को लेकर डर नहीं होना चाहिए तथा किसी भी अजनबी व्यक्ति से कुछ भी सामान नहीं लेना चाहिए और न ही उनके साथ कहीं भी जाना चाहिए। उन्होंने नन्हे-मुन्ने बच्चों को चॉकलेट का वितरण किया। अंत में संस्था की काउंसलर सोनाली दास द्वारा थाना प्रभारी को बचपन प्ले स्कूल की ओर से स्मृति चिन्ह देकर धन्यवाद ज्ञापित किया गया। काउंसलर ने कहा कि इस तरह के शैक्षणिक भ्रमण से बच्चों में बौद्धिक विकास होता है एवं बाहरी वातावरण में आत्मनिर्भरता के साथ वे आगे बढ़ते हैं। भ्रमण को सफल बनाने में विद्यालय की शिक्षिका रिद्धिमा जायसवाल, वैष्णवी जायसवाल, एरिका एवं सबा परवीन का सराहनीय योगदान रहा।


