मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 9 अक्टूबर। विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लगने और चुनाव की तारीखें घोषित होने के साथ ही प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया। सोमवार को निर्वाचन आयोग की ओर से इसकी घोषणा किए जाने के बाद प्रशासन ने सार्वजनिक स्थानों से होर्डिंग्स, बैनर, पोस्टर आदि प्रचार सामग्रियों को हटवाना शुरू कर दिया। राजनीतिक दलों के बैनर, पोस्टर और होर्डिंग्स को हटाने के लिए सिरे से अभियान चलाया गया।
कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा के निर्देश पर मनेंद्रगढ़ एसडीएम अभिलाषा पैकरा व नायब तहसीलदार मनीषा देवांगन प्रशासनिक टीम के साथ शहर सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर लगे राजनीतिक दलों के बैनर, पोस्टर और होर्डिंग्स को हटवाये। इसके अलावा सरकारी कार्यालयों पर सरकार की उपलब्धियां बताने वाले कई बड़े-बड़े होर्डिंग्स भी उतार दिए गए। सभी प्रमुख चौराहों पर लगी प्रचार सामग्री को प्रशासन की मौजूदगी में हटाया गया।


