मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

उद्यानिकी कॉलेज का शुभारंभ, पॉलीटेक्निक कॉलेज भवन का लोकार्पण
06-Oct-2023 8:44 PM
उद्यानिकी कॉलेज का शुभारंभ, पॉलीटेक्निक कॉलेज भवन का लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 6 अक्टूबर।
मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ.विनय जायसवाल ने गुरुवार को नवीन उद्यानिकी महाविद्यालय का शुभारंभ किया। इसके साथ ही नवीन पॉलिटेक्निक कॉलेज के भवन का लोकार्पण भी किया गया।
 
उल्लेखनीय है कि विधायक डॉ.विनय जायसवाल की मांग पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उद्यानिकी महाविद्यालय की स्वीकृति पर मोहर लगाई थी।

वेस्ट चिरमिरी कालरी पोड़ी में नवीन उद्यानिकी महाविद्यालय भवन का लोकार्पण एवं उपस्थित जन समूह के साथ कार्यक्रम में एमसीबी जिले के कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा, पुलिस अधिक्षक एमसीबी सिद्धार्थ तिवारी, मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल, महापौर कंचन जायसवाल सभापति गायत्री बिरहा, के साथ महात्मा गांधी विश्व विद्यालय रायपुर के तकनीकी सहायक डॉ. एस.एस.झा, डॉ.जितेंद्र सिंह डायरेक्टर परीक्षा विश्व विद्यालय रायपुर, डॉ.नरेंद्र तिग्गा, डीन विश्वविद्यालय नवा रायपुर की उपस्थिति में नविन उद्यानकी विद्यालय भवन चिरमिरी का फीता काटकर लोकार्पण किया।

विश्वविद्यालय के तकनीकी सहायक श्री झा ने उपस्थित जन समूह को जानकारी देते हुए बताया कि जब से चिरमिरी में इस विद्यालय के खोलने की घोषणा हुई है, उस तारीख से आपके जनप्रतिनिधि मेरे पीछे पढ़े हुए थे कि सर इस विद्यालय को जल्द से जल्द आरंभ करना है। ये मेरे शहर चिरमिरी को नई पहचान देगा। 

श्री झा ने विद्यालय के आरंभ होने की जानकारी भी मंच से साझा की और कहा कि इस वर्ष इस विद्यालय में कुल 60 बच्चों का एडमिशन हो चुका है जो आगामी 17 अक्टूबर से आपके शहर आने लगेंगे और अब एक सप्ताह के अंतराल में शिक्षकों को उनका ज्वाइनिंग लेटर भी जारी कर दिया जाएगा।

कार्यक्रम को विधायक विनय जायसवाल ने सीएम भूपेश बघेल, डॉ.चरण दास महंत, सांसद ज्योत्स्ना महंत सहित सभी मंत्री गणों का आभार व्यक्त करते हुए चिरमिरी को नई सौगात देने के लिए धन्यवाद दिया और चिरमिरी शहर की जनता को समर्पित करते हुए अध्यनरत छात्र छात्राओं को उनके उज्वल भविष्य की शुभ कामनाएं दी। 


अन्य पोस्ट