मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

विधायक पर छत्तीसगढ़ी गायिका-लोक कलाकारों को अपशब्द कहने का आरोप, फूंका पुतला
05-Oct-2023 3:34 PM
विधायक पर छत्तीसगढ़ी गायिका-लोक कलाकारों  को अपशब्द कहने का आरोप, फूंका पुतला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 5 अक्टूबर।
ग्राम पंचायत बरदर में विधायक विनय जायसवाल पर छत्तीसगढ़ी गायिका जिया रानी एवं छत्तीसगढ़ी लोक कलाकारों के कार्यक्रम को अपशब्द कहे जाने के आरोप लगे हैं। नाराज आयोजन समिति के द्वारा विधायक का पुतला दहन करके विरोध प्रदर्शन दर्ज किया गया।

ज्ञात हो कि 30 सितंबर को ग्राम पंचायत बरदर में स्थानीयजनों के द्वारा 4 दिवसीय कब्बड्डी प्रतियोगिता के समापन अवसर पर सुप्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी गायिका जिया रानी का कार्यक्रम चौरा म गोंदा का आयोजन किया गया था। जिसमें खडग़वां पुलिस को भी सूचना दी गई थी। जहां हजारों की संख्या में ग्रामीण महिला पुरूष व बच्चें उपस्थित रहे। जिसमें सुरक्षा व्यवस्था हेतु खडग़वां पुलिस कार्यक्रम में उपस्थित भी रही। लेेकिन विधायक विनय जायसवाल के द्वारा यह कह कर प्रचारित किया गया कि ग्राम पंचायत बरदर में बार बालाओं का अश्लील डांस हुआ। जिसके बाद खडग़वां जनपद क्षेत्र के स्थानीय लोगों में काफी रोष का माहौल व्याप्त हो गया। 

ग्राम पंचायत के आयोजन समिति के द्वारा ग्राम पंचायत बरदर में विधायक विनय जायसवाल द्वारा छत्तीसगढ़ की स्थानीय बेटियों को बार-बाला और सुप्रसिद्ध गायिका जिया रानी का अपमान माना है। इसके लिए स्थानीयजनों ने विधायक के बयान के विरोध में नारेबाजी करते हुए ग्राम पंचायत बरदर में पुतला दहन कर उनके खिलाफ अपना विरोध दर्ज किया गया।

इस दौरान सरपंच धरम पाल सिंह, भागवत सिंह सोनी, रंजित सिंह, किसान मित्र राजेंद्र साहू, सोन साय, पीतांबर, राम निवाज, उप सरपंच शिवपुर शिव कुमार, रघुवंश, नंदू साहू, राजेश्वर, हरवंश साहू, मोतीलाल, नंद कुमार सिंह श्याम, बलदेव, अजय, अशोक, आशीष, सुरेश, जय प्रकाश, लाल बहादुर सिंह, बलभद्र सिंह, राम सुंदर, रवि शंकर, सोन साय, नरबदा प्रसाद, राम करन, अरविंद साहू, सकिंद्र कुमार, सोनू, मिथुन, दलबीर, राम प्रताप, नहर सिंह सहित काफी संख्या में ग्राम पंचायत बरदर के स्थानियजन उपस्थित रहे।

ग्राम पंचायत बरदर के सरपंच धरमपाल सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ी लोक कलाकारों के द्वारा आज कई दशकों से सांस्कृतिक कार्यक्रम विभिन्न पंचायतों में आयोजित होते रहे है। हमारे कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहा और हजारों की संख्या में ग्रामीणजन महिला पुरूष व बच्चें उपस्थित रहे। यदि किसी भी तरह की काई गलत आयोजन होता तो पुलिस प्रशासन क्या उसे रोकती नहीं? पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल का जन्म दिवस होने पर हमारे स्थानीयजनों के द्वारा उनका केक काटकर जन्म दिन मनाया गया था। 

कार्यक्रम की प्रस्तुति छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध गायिका जिया रानी के द्वारा प्रस्तुत किया गया। जिया रानी छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध कलाकार किस्मत बाई की बेटी है। और उनकी टीम में शामिल सभी कलाकार छत्तीसगढ़ के स्थानीय बेटियां है। उनको बार-बाला के साथ ही अश्लील कहना विधायक विनय जायसवाल द्वारा काफी निंदनीय है। विधायक विनय जायसवाल ग्रामीण क्षेत्र में अपनी खत्म हो चुकी लोकप्रियता के कारण अर्नगल बयान बाजी करके ग्रामीणजनों को बदनाम करने का काम कर रहे है। 

इस तरह के उनके बयान के लिए हम सभी ग्रामवासी उनसे मांग करते हैं कि वे सार्वजनिक रूप से छत्तीसगढ़ की बेटियों और जिया रानी से माफी मांगे। वैसे मैं बताना चाहता हूं की जिया रानी का ही कार्यक्रम छत्तीसगढ़ सरकार के संस्कृति विभाग पंजीयन करा कर खडग़वां क्षेत्र में कई पंचायतों में कराया जा चुका है और विधायक उनके कार्यक्रमों में खुद शामिल हुए है। जिसमें कांग्रेस सरकार द्वारा ही उनके कार्यक्रमों में लाखो रुपए का भुगतान किया जाता रहा है।
 


अन्य पोस्ट