मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उधनापुर को मिली एंबुलेंस
04-Oct-2023 7:10 PM
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उधनापुर को मिली एंबुलेंस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

चिरमिरी, 4 अक्टूबर। जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह ने ग्राम पंचायत उधनापुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को एंबुलेंस की सौगात दी है। श्रीमती रेणुका सिंह ने बताया कि क्षेत्र की जनता के लिए एंबुलेंस सेवा से मरीजों को रेफरल सुविधा, मरीजों को लाने-ले-जाने एवं अन्य आपातकालीन जैसे  बेहतर सेवाएं मिल सकेंगे साथ ही एंबुलेंस सेवा मिलने से उधनापुर के ग्राम वासियों में खुशी की लहर देखी जा रही है।

ग्राम पंचायत उधनापुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस सेवा को लेकर वहां के ग्राम वासियों और विशेष कर महिलाओं को अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ता था जिसको कई बार शासन प्रशासन के आगे गुहार लगाने के बावजूद भी एंबुलेंस सेवा नहीं मिल पाई, वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह के ऐतिहासिक और बेहतर प्रयास से आज अपने जिला पंचायत विकास योजना (15वॉ वित्त) से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को एंबुलेंस की सुविधा मिल सकी है जिसको लेकर ग्रामवासियों ने जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद व्यापित किया है।

उन्होंने बताया कि ग्रामवासियों और क्षेत्रवासियों के बेहतर सुविधा को लेकर मैं दृढ़ संकल्पित हूं, अपने स्तर पर मैं शासन प्रशासन से हर एक काम के लिए समय-समय पर मांग करती हूं ताकि क्षेत्रवासी ग्रामवासी और जिला वासियों को बेहतर सुविधा मिल सके इसके अलावा अनेक क्षेत्रों में बेहतर प्रयास कर लोगों और आम जनमानस को शासन की योजनाओं को पहुंचाने के लिए प्रयास कर रही हूं।


अन्य पोस्ट