मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 3 अक्टूबर। स्वास्थ्य की विभिन्न समस्याओं, गंभीर रोगों के लिए भी होम्योपैथी एक कारगर चिकित्सा पद्धति है इसमें सबसे बड़ा लाभ यह है कि इस पद्धति में रोग को जड़ से मिटाया जाता है और इससे साइड इफेक्ट्स कुछ भी नहीं हैं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर रामगढ़ उप स्वास्थ्य केंद्र द्वारा आयोजित हेल्थ मेला में होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसपी सिंह ने कहा कि होम्योपैथी बहुत अच्छी चिकित्सा पद्धति है। इसमें सभी रोगों का इलाज संभव है। इस मेले में लगभग 100 मरीजों का ब्लड प्रेशर, शुगर, हृदय रोग, बुखार, खुजली आदि की जांच करके दवा दी गई साथ ही ग्रामीणजनों को स्वच्छता, खान-पान की जानकारी दी गई एवं आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए जागरूक किया गया। हेल्थ मेले को सफल बनाने में चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसपी सिंह, सुमित्री सिंह एएनएम, मितानिन सावित्री सिंह, नंदलाल यादव व पूर्व सरपंच अमरबहादुर सिंह ने सहयोग दिया।


