मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
मनेन्द्रगढ़, 3 अक्टूबर। एकेडेमिक हाईट्ज पब्लिक स्कूल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ गांधी एवं शास्त्री के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस अवसरपर कक्षा 5वीं की वंशिका पांडेय, लावन्या सिंह एवं उमेरा बानो द्वारा मनमोहक एवं संदेशात्मक नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई। नृत्य नाटिका के माध्यम से छात्रों ने अपने घर, विद्यालय एवं आस-पास के जगह को साफ-सुथरा रखने का संदेश दिया। छात्र अनुराग सरकार ने बापू की जीवन शैली तथा उनके द्वारा समाज एवं देश के लिए गए अविस्मरणीय कार्यों पर एक प्रेरणादायक भाषण प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित छात्र अयान कुमार महात्मा गांधी की तथा अमय केशरवानी लाल बहादुर शास्त्री की वेशभूषा में आकर्षण का केंद्र रहे। कक्षा पहली के छात्र जिवांश पुरी एवं शिवांश गोस्वामी गांधी तथा अर्नव शर्मा शास्त्री के तीन बंदर बनकर एक लघु नाटिका प्रस्तुत किए। छात्रा अनन्या कुजूर द्वारा महात्मा गांधी के जीवन पर आधारित कविता प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य द्वारा अपने संबोधन में विद्यार्थियों को महात्मा गांधी के आदर्शों का अनुपालन करने हेतु प्रेरित किया गया। विद्यालय के निदेशकों द्वारा विद्यार्थियों के इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।


