मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
विकास कार्यों के लिए 1 करोड़ 41 लाख मंजूर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 17 सितम्बर। प्रदेश की संवेदनशील भूपेश सरकार प्राथमिकता से आम जनता तक मूलभूत बुनियादी सुविधाएं पहुँचाने निरंतर कार्य कर रही है। क्षेत्र के विकास के लिए जब भी प्रदेश सरकार से जितनी राशि की मांग की गई है, उससे दो गुना बढक़र राशि मंजूर की गई है। यही वजह है कि विकास कार्यों के लिए राशि की कोई कमी आज तक आड़े नहीं आई है। उक्त बातें सविप्रा उपाध्यक्ष व भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने कही।
ज्ञात हो कि विधायक कमरो की अनुशंसा पर विधानसभा क्षेत्र में 23 बहुप्रतिक्षित बुनियादी विकास कार्यों के लिए शासन की ओर से 1 करोड़ 41 लाख रूपए की बड़ी राशि को मंजूरी प्रदान की गई है।
बहुप्रतीक्षित विकास कार्यों हेतु राशि मंजूर किए जाने पर विधायक कमरो ने क्षेत्रवासियों की ओर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया है।


