मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

ट्रेनों को रद्द किए जाने, निजीकरण के विरोध में कांग्रेस का धरना
13-Sep-2023 5:55 PM
ट्रेनों को रद्द किए जाने, निजीकरण के विरोध में कांग्रेस का धरना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 13 सितम्बर।
बुधवार को जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में कांग्रेसियों ने एमसीबी जिलाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव के नेतृत्व में यात्री ट्रेनों की लेट-लतीफी, ट्रेनों को रद्द किए जाने, रेलवे के निजीकरण के विरोध में तथा यात्री ट्रेन सुविधाओं को बहाल किए जाने की मांग को लेकर मनेंद्रगढ़ रेलवे स्टेशन के बाहर शांतिपूर्वक धरना दिया एवं रेलमंत्री के नाम स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया कि पिछले 3 वर्षों से देश की रेल सुविधाएं पूरी तरह बर्बाद हो चुकी हैं। यात्री ट्रेनों को बिना कारण बताए रद्द कर दिए जाने का फरमान जारी कर दिया जाता है। छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली सैकड़ों यात्री ट्रेनों को अनेकों बार महीनों तक के लिए रद्द किया गया है। महीनों  पहले यात्रा की योजना बनाकर रिजर्वेशन करवाने वाले यात्री रेलवे की इस मनमानी से परेशान होते हैं। त्यौहारों, छुट्टियों, शादी-ब्याह के सीजनों में रेलवे बिना बताए बिना कारण के यात्री ट्रेनों कोरद्द कर देती है। रेलवे द्वारा ट्रेनों को रद्द किए जाने का कारण मेंटेनेंस बताया जाता है, जबकिउन्हीं ट्रेकों पर यात्री ट्रेनों से 50 गुना अधिक क्षमता की मालवाहक ट्रेनों को चलाया जाता है।ज्ञापन में कहा गया कि छत्तीसगढ़ से निकलने वाले कोयले का परिवहन कर दूसरे प्रदेश को भेजने के लिए भी छत्तीसगढ़ की यात्री सुविधाओं को बाधित किया गया है। रेलवे द्वारा जिस प्रकार से यात्री ट्रेनों के संचालन में लगातार कोताही बरती जा रही है उससे स्पष्ट है कि रेलवे यात्री सुविधाओं की अपेक्षा मालवाहक गाडिय़ों को ज्यादा प्राथमिकता दे रही है। यह जानबूझकर किया जाने वाला षडय़ंत्र है। 

ज्ञापन में केंद्र सरकार से यात्री ट्रेनों को नियमित चालन की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने साथ ही यात्री सुविधाओं दिव्यांग, बुजुर्ग, रिटायर्ड सैनिकों, छात्रों, बच्चों को पूर्व में मिलने वाली रियायतें बहाल करने तथा रेलवे के निजीकरण के षड्यंत्र पर तत्काल विराम लगाए जाने की मांग की गई। 

ज्ञापन सौंपने के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, नपाध्यक्ष प्रभा पटेल, कांग्रेस जिला प्रवक्ता सौरव मिश्रा, युकां जिलाध्यक्ष हफीज मेमन, स्वप्रिल सिन्हा, व्यंकटेश सिंह, जनपद उपाध्यक्ष राजेश साहू, पार्षद नागेंद्र जायसवाल, सोहेल सिद्दीकी, रंजन शर्मा, गफ्फार अली, रफीक मेमन, अतिकुर रहमान सहित बड़ी संख्या मेंकांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट