मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

विधानसभा स्तरीय संकल्प शिविर
11-Sep-2023 4:47 PM
विधानसभा स्तरीय संकल्प शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 11 सितंबर।
शनिवार 9 सितम्बर को चिरमिरी में विधानसभा स्तरीय संकल्प शिविर का आयोजन डोमनहिल फुटबॉल ग्राउंड में किया गया। 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से कुमारी सैलजा, प्रभारी महासचिव एआईसीसी, टी.एस. सिंहदेव, दीपक बैज, डॉ. चरणदास महंत, मोहन मरकाम, राजेश तिवारी, ज्योत्सना महंत के अतिथिगण शामिल होने थे, लेकिन मौसम विभाग की रुकावट के कारण अतिथियों की अनुपस्थिति में भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने कार्यक्रम की कमान संभालते हुए एक दिवसीय शिविर के मुख्य अतिथि बन कार्यक्रम का शुभारंभ किया, और उपस्थित सभी बूथ,सेक्टर एवं जोन के पदाधिकारियों को आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की रीती निति पर संकल्पित होकर पुन: छत्तीसगढ़ राज्य में अपनी सरकार बनाने की शपथ दिलाई गई। 

कार्यक्रम में उपस्थित मनेद्रगढ़ विधायक डॉ.विनय जायसवाल ने भी अपने शब्दों में कार्यकर्ताओं की चार्ज किया और विधानसभा चुनाव में कमर कस मैदान में उतरने की बात कही। कार्यक्रम को और भी वक्ताओं ने सम्बोधित किया। एक दिवसीय  संकल्प शिविर में मुख्य रूप से कांग्रेस जिला अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, सहित ब्लाक, यूथ, महिला, सेवा दल, नगर पालिक निगम चिरमिरी के निर्वाचित पार्षद, एल्डरमैन साथ कंचन जायसवाल महापौर नगर निगम चिरमिरी, सुभाष कश्यप ब्लाक अध्यक्ष चिरमिरी, निगम पार्षदगण, उपस्थित रहे।

 


अन्य पोस्ट