मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

किसी को भी उम्मीदवार बनाए जाने पर कांग्रेस के लिए काम करने सभी दावेदारों ने लिया संकल्प
10-Sep-2023 8:09 PM
किसी को भी उम्मीदवार बनाए जाने पर कांग्रेस के लिए काम करने सभी दावेदारों ने लिया संकल्प

  मनेंद्रगढ़ जिले में कांग्रेस का संकल्प शिविर आयोजित  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 10 सितम्बर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के नेतृत्व में मनेंद्रगढ़ के विधानसभा स्तरीय संकल्प शिविर का आयोजन फुटबाल ग्राउंड डोमानहिल चिरमिरी में, साथ ही भरतपुर सोनहत के विधानसभा स्तरीय संकल्प शिविर का आयोजन केल्हारी बस स्टैंड के पास किया गया।

संकल्प शिविर में कांग्रेस से मनेंद्रगढ़ विधानसभा के टिकट की दावेदारी करने वाले सभी 37 प्रत्याशियों को मुख्य अतिथि के रूप में आए सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं भरतपुर सोनहत के विधायक गुलाब कमरो ने संकल्प दिलाया कि पार्टी जिसे भी अपना अधिकृत प्रत्याशी तय करेगी। सभी लोग पूरी ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा से कंधे से कंधा मिलाकर साथ देंगे और कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मजबूती से काम करेंगे।
  
संकल्प लेने के बाद बूथ, सेक्टर एवं जोन के समस्त कार्यकर्ताओं को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मास्टर ट्रेनर और जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सौरव मिश्रा ने बूथ मैनेजमेंट के बारे में प्रशिक्षण देते हुए बताया कि किस तरीके से अपने बूथ के मतदाताओं की पहचान करना है, मतदाता पर्ची घर तक पहुंचाना है, बुथ लेवल एजेंट नियुक्त करना है, नए मतदाताओं का नाम जुड़वाना है। इसके साथ ही कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां, पूर्व में प्रदेश में भाजपा सरकार एवं वर्तमान में देश की भाजपा सरकार की नाकामियों को भी बताया गया। 

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि संकल्प शिविर में प्रदेश के बड़े नेताओं को शामिल होना था, लेकिन मौसम की खराबी के कारण वह लोग शामिल नहीं हो पाए, इसलिए स्थानीय नेताओं की उपस्थिति में ही संकल्प शिविर का आयोजन किया गया जो बेहद ही भव्य रहा।

 दोनों ही विधानसभा में हजारों की संख्या में लोग संकल्प शिविर में शामिल हुए और कांग्रेस को आने वाले विधानसभा चुनाव में भारी मतों से जीतने का संकल्प लिया।


अन्य पोस्ट