मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता,
मनेन्द्रगढ़, 7 सितम्बर। एस्मा लागू होने के बावजूद अपनी मांगों को लेकर 21 अगस्त से निरंतर हड़ताल पर चल रहे एमसीबी जिले के 77 ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (महिला/पुरूष) कर्मचारियों को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कलेक्टर के अनुमोदन उपरांत सेवा से बर्खास्त करने का आदेश जारी कर दिया है।
जिले के जिन स्वास्थ्य कर्मचारियों को सेवा से बर्खास्त किया गया है उनमें आमना बेगम, वर्षा पटेल, केशरी तिर्की, रामबाई, अंजु जायसवाल, सरिता सिंह, पुनीता कुजूर, प्रभा बैगा, चंद्रकांता साहू, नीलम जायसवाल, चंद्रकला साहू, पुष्पा पॉल, रिंकी गुप्ता, कमला ओझा, महेश्वरी सिंह, रत्ना सिंह, सोहरी मिंज, संध्या गुप्ता, मनीष पांडेय, दीपक कुमार पटेल, राम कुमार कुर्रे, यशवंत प्रसाद साहू, राजेंद्र सिंह, उमेश कुमार, अमरजीत सिंह, देवेंद्र कुजूर, राकेश कुमार सोनी, चिरंजीव लाल ठाकुर, श्रवण कुमार पोर्ते, कामता सिंह, जितेंद्र सिंह, बिजेंद्र कुमार कुजूर, उद्यान सिंह, माध्यम सिंह, अरविंद कुमार, राजेश कुजूर, सौरभ कुमार त्रिपाठी, द्वारिका प्रसाद सिंह, देवेश कुमार पयासी, अभिलाष कुमार गुप्ता, मालसाय सिंह, अमरजीत सिंह चंदेल, राजूराम बैगा, योगेंद्र कुमार मिश्रा, अखिलेश कुमार सिंह, अवधेश सिंह मार्को, राजबहादुर सिंह, लालबहादुर सिंह, जितेंद्र पांडेय, फूलचंद बैगा, अनंत कुमार वर्मा, रामचंद्र तिवारी, लालाराम बैगा, रामकुमार बैगा, निवेंद्र कुमार शुक्ला, देवराज सिंह, बिंधेश्वर सिंह, मो. मुस्ताक, आनंद कुमार लकड़ा, बिकनी बैगा, सुषमा शुक्ला, सरिता सिंह चेचाम, उर्मिला देवी बैगा, रीना बैगा, जेरमिना कुजूर, सुलोचना अहिरवार, रामकली अहिरवार, चंद्रवती अहिरवार, गुलाबकली, अगरबत्ती खलखो, सुमन बैगा, सीता बैगा, पार्वती बर्मन, प्रभा तिग्गा, परवती बेनवंश एवं सीताकाशी के नाम शामिल हैं।
—--


