मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

नेत्रहीन विद्यालय में शिक्षक दिवस, कई आयोजन
06-Sep-2023 10:11 PM
नेत्रहीन विद्यालय में शिक्षक दिवस, कई आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 6 सितम्बर। नेत्रहीन विद्यालय में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर संस्था सदस्य चंद्रकांत चावड़ा, प्राचार्य संतोष चढ़ोकर, शिक्षक राकेश गुप्ता, गोपाल तिवारी, रामनाथ रहड़वे, संतोष पांडेय, रामनारायण कश्यप, आरती पांडेय, ताकेश्वर यादव, प्रतीक, सुरेश, गीता, बबली, कविता, मालिक राम एवं राहुल आदि उपस्थित रहे।

शिक्षक दिवस पर  विद्यालय के संचालन का कार्यभार छात्रों के द्वारा कार्यरत कर्मचारियों का अभिनय कर किया गया, जिनमें प्राचार्य का अभिनय छात्र आयुष कुमार ने व अन्य शिक्षकों, कर्मचारियों का अभिनय भी छात्रों के द्वारा किया गया। संस्था में छात्रों के द्वारा सफाई, शिक्षण व अन्य सभी व्यवस्था का संचालन किया गया। कार्यक्रम का संचालन छात्र परमेश्वर साहू ने किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम मां सरस्वती का पूजन व वंदना के साथ की गई, तत्पश्चात आयुष कुमार व साथियों के द्वारा स्वागत गीत व गुरू वंदना की भावपूर्ण प्रस्तुति दी कार्यक्रम में छात्र सुरेश कुमार के द्वारा कबीर के दोहे का पाठ किया गया। वहीं छात्र सागर व सोनू राठौर भाइयों ने पिंजड़े के पंछी रे तेरा दर्द न जाने कोय प्रस्तुत कर मन मोह लिया। बीए अंतिम वर्ष के छात्र राय सिंह ने गुरु महिमा गाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।

छात्र प्रदीप एक्का व रोशन एक्का ने गजलसुनाकर मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्र संतोष कुमार एक्का ने एक नेत्रहीन बूढ़ी माँ की मार्मिक कहानीसुनाकर भावविभोर कर दिया। संस्था की एकमात्र छात्रा कौशिल्या सिंह ने जोक्स सुनाकर सभी कोलोटपोट कर दिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चन्द्रकांत चावड़ा ने कहा कि आज इस संस्था केशिक्षक इतने कम संसाधन व मानदेय में भी अपनी पूरी क्षमता, बुद्धिमता व संकल्प के साथ संस्था के दृष्टिहीन बच्चों को शिक्षित कर उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोडऩे हेतु सामथ्र्यवान बना रहे हैं जिनके प्रति समाज को कृतध्न होना चाहिए। सभी को इन शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए। संस्था प्राचार्य ने कहा कि आज हम जिन वैज्ञानिकों के कारण चांद पर पहुंच गए हैं वे सभी वैज्ञानिक भी किसी न किसी शिक्षक के कारण ही शिक्षित हो इस लक्ष्य में सफल हुए हैं। कार्यक्रम के अंत में सभी शिक्षकों को संस्था व छात्रों द्वारा सम्मानित कर मिष्ठान्न वितरण किया गया।


अन्य पोस्ट