मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 2 सितम्बर। मनेंद्रगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कोथारी स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के परिसर में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया।
एमसीबी प्रेस क्लब अध्यक्ष रंजीत सिंह, प्रवीण निशी, धीरेंद्र विश्वकर्मा, मनीराम सोनी, सुरेश मिनोचा, खगेंद्र यादव, तौसीफ रजा एवं भगवान दास सहित विद्यालय के प्राचार्य श्रीकांत लांजेवार, व्याख्याता पूजा जायसवाल, खुशबू मजूमदार, कमला खेस, नेहा डडसेना, सहायक शिक्षक विजय कुमारसिंह, अतिथि शिक्षक सुषमा मिनोचा, सहायक ग्रेड-2 एफ. बड़ा, भृत्य कुंती बाई एवं छात्र-छात्राओं के द्वारा पौधों का रोपण किया गया।
इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष रंजीत सिंह ने पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करने का आह्वान करते हुए पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन में सभी से अपना योगदान देने की अपील की।


