मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

भाजपा नेताओं पर कोल माफिया से सांठगांठ कर उगाही का आरोप
01-Sep-2023 9:25 PM
भाजपा नेताओं पर कोल माफिया से सांठगांठ कर उगाही का आरोप

विधायक डॉ.विनय ने जारी किया भाजपा मण्डल अध्यक्ष एवं कोल माफिया की बातचीत का ऑडियो क्लिप
 

चिरमिरी, 1 सितंबर । मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने हल्दीबाड़ी के पंजाब नेशनल बैंक के पास गुरुवार की शाम पत्रकार वार्ता कर स्थानीय भाजपा के चिरमिरी मण्डल अध्यक्ष रघुनंदन यादव एवं पूर्व मंडल महामंत्री राजेश सिंह उफऱ् मुन्नू सिंह का एक ऑडियो क्लिप जारी करते हुए भाजपा नेताओं के ऊपर कोल माफिया से सांठगांठ कर उनसे बड़ी रकम की उगाही के साथ दो बोतल शराब की व्यवस्था लेने आरोप लगाया है।

ऑडियो क्लिप में भाजपा के चिरमिरी मण्डल अध्यक्ष रघुनंदन यादव साफ तौर पर कोयला माफिया से 2 लाख रुपये की मांग करते नजर आ रहे हैं, वहीं कोयला माफिया द्वारा पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल को एक लाख रुपये का भुगतान कर देने की बात कही जा रही है। इसी आडियो क्लिप में भाजपा के मण्डल महामंत्री उक्त कोल माफिया से दो बोतल शराब की मांग करते हुए भी नजर आ रहे हैं। इस आडियो क्लिप के जारी होने के बाद से पूरे मनेन्द्रगढ़ विधानसभा में हडक़ंप मच गया है।


अन्य पोस्ट