मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

विभागीय कार्यों के लिए आंबा कार्यकर्ताओं को मिला स्मार्टफोन
31-Aug-2023 9:13 PM
विभागीय कार्यों के लिए आंबा कार्यकर्ताओं को मिला स्मार्टफोन

चैनपुर आंबा केंद्र में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 31 अगस्त। रक्षाबंधन के अवसर पर आंगनबाड़ी केंद्र चैनपुर में महिला बाल विकास विभाग मनेंद्रगढ़ द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य ऊषा सिंह करयाम की उपस्थिति में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को विभागीय कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए विभाग द्वारा प्रदाय किए गए स्मार्ट मोबाइल फोन का वितरण किया गया।

कार्यक्रम का संचालन परियोजना अधिकारी सुमन सिंह एवं सेक्टर पर्यवेक्षक पूनम सिंह गहरवार के द्वारा किया गया।

इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, किशोरी बालिकाएं एवं महिलाएं उपस्थित रहीं।

 


अन्य पोस्ट