मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

नजूल क्षेत्र का रिकॉर्ड अपडेट करने ड्रोन से सर्वे
31-Aug-2023 8:55 PM
नजूल क्षेत्र का रिकॉर्ड अपडेट करने ड्रोन से सर्वे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 31 अगस्त। विगत कई वर्षों से मनेंद्रगढ़ के नजूल क्षेत्र का रिकॉर्ड अपडेट नहीं होने के कारण यहां के नागरिकों एवं शासन-प्रशासन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी परेशानी को देखते हुए राजस्व एवं भू अभिलेख विभाग के माध्यम से कलेक्टर को इस मामले में आवश्यक कार्रवाई करते हुए इसका निराकरण करने हेतु निर्देश दिए गए हैं।

इस मामले में एसडीएम अभिलाषा पैकरा ने कलेक्टर के निर्देश पर नजूल क्षेत्र का सर्वेक्षण कार्य छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा कराए जाने का निर्णय लिया है।

इस संबंध में प्रथम चरण में चांदा मुनारा चिन्हांकन का कार्य पूर्व में कर लिया गया है, वहीं द्वितीय चरण के कार्य के लिए सीकास्ट के महानिदेशक एसएस बजाज के तत्वावधान में वैज्ञानिक एमके बेग की सर्वे टीम हेमंत डनसेना एवं कमल किशोर साहू द्वारा एनईसैक की टीम के साथ मिलकर 30 अगस्त को ड्रोन सर्वे का कार्य पूर्ण किया गया।

सर्वे कार्य के दौरान नजूल तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी मौके पर उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट