मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

लाहिड़ी कॉलेज में राष्ट्रीय खेल दिवस पर फिट इंडिया मिशन कार्यक्रम
30-Aug-2023 7:46 PM
लाहिड़ी कॉलेज में राष्ट्रीय खेल दिवस पर फिट इंडिया मिशन कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 30 अगस्त।
लाहिड़ी कॉलेज में हॉकी के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन पर खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन कर राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया।

शासकीय लाहिड़ी स्नातकोत्तर महाविद्यालय चिरमिरी जिला मनेंद्रगढ़ -चिरमिरी-भरतपुर छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना (पुरुष एवं महिला) इकाई के द्वारा भारत सरकार युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय द्वारा संचालित संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक डॉ. एसएन पांडे व जिला संगठक  मानिकचंद हिमधर के मार्गदर्शन प्राचार्य डॉ. राम किंकर पांडेय के संरक्षण तथा कार्यक्रम अधिकारी विरेन्द्र कुमार एवं प्रेमा कुजूर के नेतृत्व में ‘राष्ट्रीय खेल दिवस’ के अंतर्गत  ‘फिट इंडिया मिशन’ कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के स्मार्टक्लास रूम में 29 अगस्त को हॉकी के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन कर राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया गया। 

इस अवसर पर सभी छात्रों को संस्था प्राचार्य डॉ.पांडेय जी मेजर ध्यानचंद की संक्षिप्त जीवन परिचय देते हुए संबोधित किया तथा “FIT INDIA PLEADGE” का वाचन कराया गया। कार्यक्रम अधिकारी विरेन्द्र कुमार ने बताया की खेल से मनुष्य का मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है। खेल महत्व पर जोर देते हुए प्रतिदिन 30 मिनट समय निकालकर , खेल अवश्य खेले।

डॉ. रामनारायण पनिका ने बच्चों के सर्वांगीण विकास में खेल का विशेष महत्व है, संसाधनों के अनुरूप खेलों में निरंतर भाग लेते रहना चाहिए व खेल खेलना चाहिए। 
 कार्यक्रम को सफल बनाने में भागवत प्रसाद जांगड़े, गिरीश दास, चैतन्य निषाद, फयाजुल मुस्तफा, मनजीत सिंह, विकास खटीक, मोहिनी राठौर, अंकिता जयसवाल आदि प्राध्यापकगण, एनएसएस के स्वयं सेवक, स्वयं सेविका एवं छात्र - छात्राओं का योगदान रहा।


अन्य पोस्ट