मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
चिरमिरी, 30 अगस्त। भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष मुकेश जायसवाल ने एमसीबी कलेक्टर से मांग की है कि एमसीबी डीएमएफ कमेटी का जल्द गठन किया जाए, ताकि इस जिले से डीएमएफ मद में जा रहे पैसों का उपयोग इसी जिले के लोक कल्याणकारी कार्यो में किया जा सके।
भाजपा नेता मुकेश जायसवाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि कोरिया जिले से अलग होने के बाद भी अब तक एमसीबी जिले के डीएमएफ कमेटी का गठन नही किया गया है, जिसके कारण चिरमिरी, हसदेव एवं झगराखांड से एक बड़ी राशि डीएमएफ में जाने के बावजूद उसके खर्च का निर्धारण कोरिया जिले द्वारा किया जा रहा है, जिससे एमसीबी जिले के क्षेत्रों के साथ न्याय नही हो पा रहा है। जायसवाल ने एमसीबी कलेक्टर से मांग की है कि वे जल्द से जल्द एमसीबी जिले में डीएमएफ कमेटी का गठन करे ताकि एमसीबी जिले के डीएमएफ मद की राशि को एमसीबी जिले के क्षेत्रों के लोक कल्याणकारी कार्यो में खर्च किया जा सके।


