मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 30अगस्त। चिरमिरी के डोमनहिल के वार्ड क्रमांक- 40 के पार्षद बीरबल शाह ने भाजपा से मनेन्द्रगढ़ विधानसभा का उम्मीदवार बनाये जाने की मांग की है।
उल्लेखनीय है कि चिरमिरी में लोगों के बीच लोकप्रिय एवं मिलनसार स्वभाव के मालिक पार्षद बीरबल शाह पिछले दो दशक से भाजपा की राजनीति में सक्रिय है। वर्ष 2007 में उन्होंने बूथ अध्यक्ष के रूप में पार्टी को अपनी सेवाएं दी है। वर्ष 2007 से लेकर 2019 वे भाजपा के शक्ति केंद्र के संयोजक रहे । वर्ष 2019 में उन्होंने भाजपा की टिकट से डोमनहिल के वार्ड क्रमांक- 40 भगत सिंह वार्ड से चुनाव लड़ा और चुनाव जीतने के बाद वे लगातार जनता की सेवा कर रहे है।
ज्ञात हो कि पार्षद बीरबल शाह की पहचान पूरे मनेन्द्रगढ़ विधानसभा में एक ईमानदार एवं स्वच्छ छवि के नेता के रूप में है। उनके समर्थकों का दावा है कि यदि पार्टी बीरबल शाह को विधानसभा का प्रत्याशी बनाती है तो न सिर्फ क्षेत्र की जनता उन्हें हाथोहाथ लेगी, बल्कि भारी मतों से उन्हें जिताएगी।


