मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

सफलता के लिए कड़ी मेहनत जरूरी- संजय गिरि
27-Aug-2023 4:09 PM
सफलता के लिए कड़ी मेहनत जरूरी- संजय गिरि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 27 अगस्त।
किशोर- किशोरियों को अपने भविष्य और कैरियर को बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए। इसके लिए सबसे पहले लक्ष्य निर्धारित करना जरूरी होता है। अपने माता- पिता, घर के बड़ों तथा सही मार्गदर्शन देने वाले शिक्षकों के साथ विचार- विमर्श करें। स्वयं भी चिंतन- मनन कर अपनी क्षमता एवं गुण- दोषों का सही आकलन करें। इस बात को मस्तिष्क में दृढ़ता से स्थापित कर लें कि कोई भी काम असंभव नहीं है, यदि उसे करने के लिए दृढ संकल्पित हैं। उन्होंने एक उदाहरण देते हुए कहा कि एक- एक फुट सौ जगह खोदने के बजाय 100 फुट एक ही जगह खोदने पर ही पानी निकलता है।

उक्त बातें युवा भारत के राज्य सोशल मीडिया प्रभारी संजय गिरि ने बीते बुधवार को खडग़वां विकासखंड के  शासकीय हाईस्कूल आमाडाँड़ में आचार्य बालकृष्ण के जन्मदिवस पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत  प्राइमरी, मिडिल व हाई स्कूल परिसर में वृक्षारोपण करने के उपरांत बच्चों की एक संयुक्त सभागार में कैरियर निर्माण विषय पर कही।   उन्होंने आगे कहा कि सफलता हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है। यह मानकर चलें कि जीवन में आने वाली हर तरह की रुकावटें और मुसीबत हमें और ज्यादा मेहनत व लगन की प्रेरणा दे रही है। यदि यह सोच रखेंगे तो संकल्पित लक्ष्य को पाने से दुनिया की कोई ताकत आपको नही रोक पायेगी। एक अच्छे और स्वस्थ मनुष्य के रूप में जीवन जिएं। निराश हुए बिना धैर्य के साथ सतत प्रयास करते रहें।

सुविधाओं और साधनों के अभाव के बाद भी सफलता प्राप्त की जा सकती है। ये पूज्य आचार्य ने हमें दिखलाया है। हमें उनका अनुसरण करना चाहिए। भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी रामसहोदर नें बच्चों को पूज्य आचार्य श्री को उनके जन्मदिवस की बधाई देते हुए नित्य ही योगाभ्यास करने की सलाह दी। उन्होंने योग सेवक संजय गिरि की सबको स्वस्थ रखने की इस पुनीत मुहिम में साथ देने की अपील की।

कार्यक्रम को हाई स्कूल के प्रभारी प्राचार्य व्याख्याता कमलेश साहू, मिडिल स्कूल की प्रधानपाठिका व प्राइमरी स्कूल के प्रधानपाठक नारू राय नें युवा भारत व् भारत स्वाभिमान के इस पुनीत कार्य की सराहना करते हुए बच्चों को समय निकालकर योग कराने का निवेदन किया।

इस अवसर पर आमाडाँड़  हाई स्कूल के प्रभारी कमलेश साहू, शिक्षिका रंजना चौरसिया, मिडिल स्कूल आमाडाँड़ की प्रधानपाठिका सुलोचना वर्मा, शिक्षक हरनारायण यादव, निराली टोप्पो, जगरनाथ यादव,  नारू राय, शिक्षिका संरोज, प्रेमलाल सोनवानी व तीनों विद्यालय के सैकड़ों छात्र- छात्राएं उपस्थित रही।
 


अन्य पोस्ट