मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

विनय उपाध्याय ने मनेन्द्रगढ़ विस से की दावेदारी
25-Aug-2023 4:04 PM
विनय उपाध्याय ने मनेन्द्रगढ़ विस से की दावेदारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 25 अगस्त।
चिरमिरी के व्यवसायी विनय उपाध्याय ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जाकर चिरमिरी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष कश्यप के समक्ष मनेन्द्रगढ़ से अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है ।

ज्ञात हो कि श्री उपाध्याय साफ एवं स्वच्छ छवि के चिरमिरी शहर के एक प्रतिष्ठित व्यवसायी है और पिछले दो दशक से कांग्रेस पार्टी में सक्रिय हैं। इससे पूर्व उन्होंने वर्ष 2014 मे चिरमिरी के महापौर  पद के लिए टिकट की मांग की थी, जिसमें उनका नाम रायपुर के पैनल तक गया था। इसके बाद उन्होंने फिर  2018 के विधानसभा चुनाव मे विधायक का टिकट मांगा था। इसके बाद वर्ष 2019 ंमें भी उन्होंने कोरबा लोकसभा से सांसद के पद के लिए टिकट की मांग की थी। लेकिन पार्टी ने अब तक उन्हें मैदान में उतरने का मौका नहीं दिया है। 

आगामी होने वाले वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव के लिए उनके समर्थक पिछले एक साल से तैयारी कर रहे है । उनके समर्थकों को विश्वास है कि पार्टी इस बार उन्हें अवश्य मौका देगी ।

इस दावेदारी के दौरान विनय उपाध्याय के साथ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ददन सिह, पुर्व महापौर प्रत्याशी मोहम्मद ईमाम, पार्षद प्रेमशंकर सोनी, अंजन मुखर्जी, शिवराम बेहरा, संजय सिह, राजेन्द्र चापेकर, संतोष विश्वकर्मा, शंभू ओझा, विजय नेवार, प्रफुल्ल नाहक, विनोद पाण्डेय, रंजीत सिंह , रमेश नाहक, मंगेश सिह, आलम, पृथ्वी दास, साहिल जायसवाल सहित बडी संख्या में कांग्रेस पार्टी सदस्य उपस्थित रहे ।
 


अन्य पोस्ट