मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 24 अगस्त। नवीन जिले एमसीबी अंतर्गत 2 विधानसभाओं मनेंद्रगढ़ में निर्धारित तिथि 22 अगस्त तक जहां 3 दर्जन लोगों ने आवेदन प्रस्तुत कर विधायक के लिए अपनी दावेदारी पेश की, वहीं भरतपुर-सोनहत में एकमात्र वर्तमान विधायक गुलाब कमरो ने ब्लॉक अध्यक्ष के पास अपना आवेदन जमा किया है।
प्रदेश की पहली विधानसभा में विधायकी के लिए मात्र एक दावेदार छत्तीसगढ़ प्रदेश की पहली विधानसभा का दर्जा प्राप्त विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 भरतपुर-सोनहत विधानसभा में मनेंद्रगढ़ ग्रामीण ब्लाक अध्यक्ष राजेश साहू, भरतपुर ब्लॉक अध्यक्ष रविप्रताप सिंह एवं सोनहत ब्लाक अध्यक्ष सुरेश सिंह के पास विधानसभा क्षेत्र से आवेदकों को अपने आवेदन जमा करने थे, जिनमें से भरतपुर और सोनहत ब्लाक में किसी ने भी अपनी दावेदारी पेश नहीं की जबकि मनेंद्रगढ़ ग्रामीण ब्लाक अध्यक्ष राजेश साहू के पास वर्तमान क्षेत्रीय विधायक गुलाब कमरो ने एकमात्र आवेदन पेश किया। इस प्रकार संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की ओर से विधायक कमरो इकलौते दावेदार होकर रह गए हैं।
मनेंद्रगढ़ विधानसभा में 3 दर्जन लोगों ने की दावेदारी
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 मनेंद्रगढ़ विधानसभा से कांग्रेस का प्रत्याशी बनाए जाने हेतु नपाध्यक्ष प्रभा पटेल, पूर्व नपाध्यक्ष राजकुमार केशरवानी, विधायक डॉ. विनय जायसवाल, वरिष्ठ कांग्रेसी रमेश सिंह, ओमप्रकाश गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि बलवीर सिंह अरोरा, झगराखंड नगर पंचायत अध्यक्ष रजनीश पांडेय, नपा उपाध्यक्ष कृष्णमुरारी तिवारी, पार्षद अभय बड़ा, एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष नीरज पांडेय, प्रवीण जैन, संतोष
मांझी, सुरेंद्र पाल सिंह माखीजा, गौरव गुप्ता, हारून मेमन, राशिद अंसारी, के. डोमरू रेड्डी, साही आदिति पराशर, नागेंद्र जायसवाल सहित करीब 15 लोगों ने चिरमिरी में अपने आवेदन जमा किए। आवेदन की इस प्रक्रिया के बाद ब्लाक स्तर पर गठित कमेटी कुल आवेदनों में से 5 दावेदारों की अनुशंसा करेगी।
इसके बाद जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में इन आवेदनों पर चर्चा और समीक्षा होगी। आवेदन के मूल्यांकन के बाद जिला कांग्रेस कमेटी इनमें से 3 दावेदारों की अनुशंसा प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रेषित करेगी। दावेदार को सामाजिक गतिविधियां भी बताना होगा। वहीं अंतिम चरण में अनुशंसा सूची पर पीसीसी विचार करेगी।


