मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

छात्रावासों के औचक निरीक्षण में पहुंचे प्रभारी मंत्री मरकाम
12-Aug-2023 8:54 PM
 छात्रावासों के औचक निरीक्षण में पहुंचे प्रभारी मंत्री मरकाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 12 अगस्त। छत्तीसगढ़ शासन में कैबिनेट मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री मोहन मरकाम पहली बार जिले के दौरे पर आए।  इस दौरान वे काफी सक्रिय नजर आए। सबसे पहले उन्होंने रेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की एवं उनके सभी समस्याओं तथा संगठन में चल रहे क्रियाकलापों को जाना साथ ही आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के लिए मेहनत करने की बात कही।

अगले दिन सुबह 7 बजे ही प्रभारी मंत्री छात्रावासों के निरीक्षण के लिए निकल गए जिससे प्रशासनिक महकमे में हडक़ंप नजर आया। प्रभारी मंत्री ने जिले के खोंगापानी में बालक आश्रम शाला छात्रावास एवं प्री मैट्रिक छात्रावास सहित मनेंद्रगढ़ में प्री मैट्रिक एवं पोस्ट मेट्रिक छात्रावासों का निरीक्षण किया।  इस दौरान वहां उन्होंने छात्रों को मिलने वाले सुविधाओं के बारे में जानकारी ली और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उन्हें अवगत कराने की बात कही। इसके  साथ ही हॉस्टल अधीक्षकों सहित सभी अधिकारी कर्मचारियों को उचित व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया। प्रभारी मंत्री को सुबह-सुबह अपने बीच पाकर छात्रावास के बालक-बालिका

काफी खुश नजर आए। छात्रावास की एक छात्रा ने बताया कि इतनी सुबह आकर प्रभारी मंत्री ने हमारे छात्रावास का निरीक्षण किया साथ ही किसी भी प्रकार की कमियां या समस्या होने पर अवगत कराने के लिए कहा यह देख कर लगा कि वह काफी सक्रिय हैं और हम छात्र-छात्राओं की सभी समस्याओं को दूर करेंगे। औचक निरीक्षण की जानकारी मिलते ही जिले के विभाग से संबंधित समस्त अधिकारी-कर्मचारी भी आनन-फानन में पहुंचे।

 


अन्य पोस्ट