मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

फैंसी ड्रेस स्पर्धा में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
06-Aug-2023 8:43 PM
फैंसी ड्रेस स्पर्धा में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 6 अगस्त।
बचपन प्ले स्कूल में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा यूकेजी, एलकेजी, नर्सरी एवं प्लेग्रुप  के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया। कक्षा यूकेजी के लिए अनेकता में एकता तथा एलकेजी के छात्र-छात्राओं के लिए संस्कृति एवं परंपरा का विषय रखा गया। इसी प्रकार कक्षा नर्सरी एवं प्ले ग्रुप में प्रकृति विषय पर बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

कक्षा यूकेजी-अ से सानवी अग्रवाल प्रथम, पृषा रमन द्वितीय, अवनी मुखर्जी एवं विराज पोद्दार तृतीय स्थान पर रहे। इसी क्रम में यूकेजी-ब से अपेक्षा सोनी प्रथम, सार्थक अग्रवाल द्वितीय एवं परी अग्रवाल तृतीय, कक्षा एलकेजी-अ से एमडी शेख जायान प्रथम, नव्या सिंह द्वितीय एवं अयंतिका अग्नि सिंह तृतीय, एलकेजी-ब से एमडी शेख जोहर प्रथम, विराज अग्रवाल द्वितीय एवं शरण्या चंद्राकर तृतीय स्थान पर रहे।
 
इसी क्रम में नर्सरी-अ से लिरिशा जैन प्रथम, एदवैत दास द्वितीय, अनंत वर्मा तृतीय, नर्सरी-ब से अर्पिता अग्रवाल प्रथम, रिश्चित अग्रवाल द्वितीय एवं वृंदा पोद्दार तृतीय, नर्सरी-स से अभिज्ञा सिंह प्रथम, ख्याती दुबे द्वितीय एवं विरिजा ताम्रकार तृतीय, कक्षा प्ले ग्रुप से सिद्धि देवानी प्रथम, अभिश्री मुखर्जी द्वितीय अगस्त्य पोद्दार एवं विहाना फरमानिया तृतीय स्थान पर रहे। 

प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका संस्था की डायरेक्टर ज्योति ताम्रकार, आशी कक्कड़ एवं तोसी अग्रवाल ने निभाई। 

संस्था की डायरेक्टर ज्योति ताम्रकार ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं के आयोजन से छोटी उम्र से ही बच्चों में छुपी हुई प्रतिभा को उभारने में मदद मिलती है। आशी कक्कड़ ने कहा कि बच्चों को उचित प्लेटफार्म उपलब्ध कराना हमारी संस्था का उद्देश्य है। वहीं तोशी अग्रवाल ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से बच्चों में जीत की भावना आती है एवं भविष्य में उन्हें और बड़ी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने आत्मविश्वास बढ़ता है।

संस्था की काउंसलर सोनाली दास ने अभिभावकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विजयी छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

 कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की शिक्षिकाओं रिद्धिमा जायसवाल, मंजू  दत्ता, साधना सिंह, वैष्णवी जायसवाल, पुष्पा सिंह, प्रियंका सिंह, नेहा मिश्रा, राशि गुप्ता, श्रुति नायक, प्रिया मिश्रा, मौमिता, नंदनी साहू, रेखा दोहरे एवं नेहा मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा।


अन्य पोस्ट