मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

एक पौधा श्री राम के नाम कार्यक्रम का शुभारंभ
29-Jul-2023 2:30 PM
एक पौधा श्री राम के नाम कार्यक्रम का शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 29 जुलाई।
सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो क्षेत्रभ्रमण के दौरान गुरूवार को सीतामढ़ी-हरचौका पहुँचे। वे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप सीतामढ़ी-हरचौका में 94.3 माय एफएम रेडियो एवं छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड द्वारा राम वन गमन पर्यटन परिपथ हरचौका में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में एक पौधा लगाएं श्रीराम के नाम का के तहत पौधारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

श्री राम वन गमन पथ में हुए प्रभु श्री राम के ठहराव वाले स्थानों से मिट्टी कलेक्शन के तहत विधायक कमरो ने मिट्टी उठाने का शुभारंभ किया और वृक्षारोपण रथ को भी रवाना किया। इस पावन धरा की पवित्र मिट्टी को एकत्र कर माता कौशल्या धाम परिसर चंद्रखुरी में पौधारोपण किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान एसडीएम मूलचंद चोपड़ा, तहसीलदार विप्लव श्रीवास्तव, जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

 


अन्य पोस्ट