मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

मेरी माटी मेरा देश, महामाया महाविद्यालय में पौधरोपण
23-Jul-2023 5:33 PM
मेरी माटी मेरा देश, महामाया महाविद्यालय में पौधरोपण

चिरमिरी, 23 जुलाई। शासकीय मां महामाया महाविद्यालय खंडगवां, जिला  मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर छत्तीसगढ़ के  द्वारा 22 जुलाई को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में डॉ. अजय कुमार सोनी प्राचार्य सह कार्यक्रम अधिकारी के नेतृत्व में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत शासकीय प्राथमिक शाला चंवारीडांड, आंगनबाड़ी केंद्र चंवारीडांड, मां महामाया मंदिर परिसर चंवारीडांड,  तथा महाविद्यालय प्रांगण में पौधा रोपण का कार्य किया गया।

इस कार्य में शत्रुघन सोनवानी, आंचल सिंह, हेमलता साहू, बबलू प्रसाद, पुष्पा सोनम, प्रणव कर, कमलेश नेटी,  वर्षा तिवारी, अक्षतानंद पांडे, जनेश कुमार, मोनिका गौर, तुलसीराम,  विकास कुमार, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षिकाएं, विद्यार्थी, जनप्रतिनिधि, महामाया मंदिर परिवार तथा आम नागरिकों की उपस्थिति में पौधारोपण का कार्यक्रम  सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।

 


अन्य पोस्ट