मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
पिपरिया स्कूल में छात्राओं को साइकिल वितरित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 15 जुलाई। शासकीय स्कूल पिपरिया में छत्तीसगढ़ शासन की महती सरस्वती साइकिल योजना के तहत कक्षा 9वीं की छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया। कार्यक्रम के अतिथि जनपद अध्यक्ष डॉ. विनय शंकर सिंह एवं नपाध्यक्ष प्रभा पटेल रहीं।
साइकिल वितरण के दौरान जनपद अध्यक्ष ने कहा कि बालिकाएं देश की भविष्य हैं, यदि सही ढंग से शिक्षा ग्रहण करें तो बहुत आगे बढ़ कर देश, परिवार व विद्यालय का नाम रोशन कर सकती हैं। नपाध्यक्ष पटेल ने कहा कि आज बालिकाएं अंतरिक्ष, राजनीति, व्यवसाय, प्रशासनिक क्षेत्रों के साथ देश के सभी हिस्सों में अपना व परिवार का नाम रोशन कर रही हैं।
उन्होंने छात्राओं को लक्ष्य निर्धारित कर मन लगाकर पढ़ाई करने को कहा। इस दौरान विद्यालय परिसर में अतिथियों द्वारा छायादार व फलदार पौधों का रोपण किया गया। नपाध्यक्ष ने बच्चों को पौधों को संरक्षित करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि आज के समय में तेजी से बदलते मौसम चक्र को संतुलित करने के लिए हमें अधिक से अधिक पौधे लगाना चाहिए व उनकी रक्षा करनी चाहिए।
प्राचार्य डॉ. विनोद पांडेय कार्यक्रम के अंत में उपस्थित जनों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सरपंच लीलावती, एसएमडीसी के सदस्य प्रमोद सिंह, चंद्रशेखर, विजय सिंह, ललित के अतिरिक्त हाई स्कूल पिपरिया एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय के समस्त स्टाफ व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।


