मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

केस वापस नहीं लेने पर जान से मारने व दोबारा रेप की धमकी
11-Jul-2023 7:44 PM
केस वापस नहीं लेने पर जान से मारने व दोबारा रेप की धमकी

शिकायत के एक माह बाद गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 11 जुलाई।
पीडि़ता के साथ छेड़छाड़, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी के साथ पुन: रेप करने की धमकी दिए जाने की पुलिस अधीक्षक से नामजद लिखित शिकायत के आखिरकार एक माह से भी ज्यादा समय बाद सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सोमवार को आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से न्यायिक अभिरक्षा में उसे जेल भेज दिया गया।

ज्ञात हो कि 30 मई 2023 को पीडि़ता ने एमसीबी पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत में बताया है कि आरोपी शमी अंसारी के द्वारा उसके साथ शरीरिक शोषण कर पैसा लेने तथा शादी से इंकार करने के संबंध में मनेंद्रगढ़ पुलिस थाने में 6 जून 2022 को रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। प्रकरण में पुलिस द्वारा आईपीसी की धारा 376(2)(एन), 506, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 4,6 के तहत अपराध दर्ज किया गया था तथा अभियुक्त को न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया था। उक्त अभियुक्त वर्तमान में करीब 2 माह से जमानत पर रिहा है। 

पीडि़ता ने कहा कि घटना दिवस 26 मई 2023 की रात्रि करीब साढ़े 8 बजे वह अपनी बहन एवं भाई के साथ रिंग रोड स्थित मीना बाजार गई हुई थी, तभी आरोपी वहां आया और उसके साथ गाली-गलौज कर छेडख़ानी करने लगा। उसने केस वापस नहीं लेने पर जान से मारने व रेप की भी धमकी दी। पीडि़ता के शोर मचाने पर आरोपी वहां से भाग गया। 

पीडि़ता ने आरोपी से अपनी जान को खतरा बताते हुए कहा था  कि यदि उसे तथा उसके परिवार के साथ किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना होती है तो इसकी संपूर्ण जवाबदेही आरोपी की होगी। पीडि़ता के द्वारा पुलिस अधीक्षक से लिखित शिकायत के बाद एक माह से भी अधिक समय तक सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ की पुलिस केवल शिकायत की जांच ही करती रही। 

आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई न होती देख पीडि़ता ने दोबारा पुलिस अधीक्षक से मिलकर आरोपी की गिरफ्तारी की गुहार लगाई, तब कहीं जाकर पुलिस हरकत में आई और आरोपी शमी अंसारी को मौहारपारा स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।


अन्य पोस्ट