मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 7 जुलाई। पेड़ हमारे जीवन के लिए अत्यंत उपयोगी हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वृक्षों की उपयोगिता को समझते हुए मुख्यमंत्री वृक्षारोपण कार्यक्रम प्रारंभ किया है। आप सभी से आग्रह है कि अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन में अपना योगदान दें। उक्त बातें सविप्रा उपाध्यक्ष विधायक गुलाब कमरो ने वन महोत्सव अंतर्गत जिला प्रशासन, वनमंडल मनेंद्रगढ़ एवं एमसीबी प्रेस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान कही।
गुरुवार को जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ के चैनपुर में निर्माणाधीन पत्रकार भवन के समीप विभिन्न प्रजातियों के फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया। सविप्रा उपाध्यक्ष विधायक गुलाब कमरो के द्वारा आम एवं लाल चंदन के पौधे का रोपण कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। तत्पश्चात कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, वनमंडलाधिकारी लोकनाथ पटेल, सीएमएचओ डॉ. सुरेश तिवारी, नपाध्यक्ष प्रभा पटेल, जनपद अध्यक्ष डॉ. विनयशंकर सिंह, जिला पंचायत सदस्य ऊषा सिंह करयाम, नपा उपाध्यक्ष कृष्णमुरारी तिवारी, नगर पंचायत खोंगापानी उपाध्यक्ष राजाराम कोल, तहसीलदार अशोक सिंह, एसडीओ वन केएस कंवर, लक्ष्मीनारायण ठाकुर, रेंजर रामसागर कुर्रे, ग्रीन वेली टीम, वन अमला एवं एमसीबी प्रेस क्लब परिवार सहित जनप्रतिनिधि एवं उपस्थित गणमान्य नागरिकों के द्वारा करीब 40 की संख्या में विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया।
वन महोत्सव के दौरान अतिथियों के द्वारा वर्षा ऋतु का स्वागत वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के तत्वावधान में संचालित पौधा तुंहर द्वार योजना के वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया गया।
वाहन में वितरण करने के लिए विभिन्न प्रकार के फलदार, छायादार और सजावटी पौधे रखे थे। कोई भी व्यक्ति विभाग में कॉल करके पौधा अपने घर पर मंगा सकते हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि किसानों के लिए वृक्षारोपण करने पर इनपुट सब्सिडी की व्यवस्था की गई है। वर्तमान में राज्य सरकार के द्वारा पौधा तुंहर द्वार कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इसमें घर-घर पौधा पहुंचाया जा रहा है। विधायक ने सभी उपस्थित जनों से ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करने का आग्रह किया।
कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि वृक्षारोपण पुण्य का काम है। उन्होंने कहा कि हम सभी संयुक्त प्रयास से वृक्षारोपण करके और हरियाली ला सकते हैं।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी हरियाली से आच्छादित है। उन्होंने ग्रीन वेली के स्लोगन सांसें हो रही कम आओ वृक्ष लगाएं हम को वर्तमान स्थिति में सही बताया।
वहीं डीएफओ लोकनाथ पटेल ने बताया कि इस वर्ष वनमडल मनेंद्रगढ़ अंतर्गत 12 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है, साथ ही मुख्यमत्री सम्प्रदाय योजना के तहत 8 लाख पौधे किसानों के द्वारा लगाया जाना है। कार्यक्रम का संचालन सतीश गुप्ता एवं आभार प्रदर्शन एमसीबी प्रेस क्लब अध्यक्ष रंजीत सिंह ने किया।


