मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 5 जुलाई। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की प्रदेश स्तरीय अनिश्चितकालीन हड़ताल से प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था एवं आपातकालीन सेवाएं पूरी तरह चरमरा गई है। इसी क्रम में मनेन्द्रगढ़ जिले के नियमित संविदा जीवनदीप समिति राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के 600 से अधिक कर्मचारी आंदोलन कर रहे हैं। सभी कर्मचारियों के आंदोलन में होने से मरीजों को इलाज के लिए निजी अस्पतालों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेन्द्रगढ़ में डॉग बाइट, उल्टी, दस्त, बुखार, डिलीवरी केस व अन्य बीमारियों से ग्रसित सभी मरीजों को इलाज न मिलने से निजी अस्पताल जाने को मजबूर हैं। आपातकालीन वा रात्रिकालीन स्टाफ भी आंदोलन में है जिससे देर रात अचानक तबीयत खराब होने पर भी मरीजों को उपचार नहीं मिल पा रहा है। इसी तरह वनांचल क्षेत्र जनकपुर एवं खडग़वां के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व उप स्वास्थ्य केंद्रों में भी सारे कर्मचारियों के हड़ताल में होने से ग्रामीण जनता को काफी परेशानी हो रही है।
आंदोलन में मनेंद्रगढ़ जिले के सभी विकासखंडों से प्रांतीय महामंत्री आरडी दीवान, प्रांतीय सचिव अजय मिश्रा, जिलाध्यक्ष अरुण ताम्रकार, मनेंद्रगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष प्रवीण सिंह, जनकपुर ब्लॉक अध्यक्ष आरएस चेचाम, खंडगवा ब्लॉक अध्यक्ष राम कुमार सिंह सहित रामकरण साहू, विदेशी नाहक, किरण पांडेय, शंकर प्रसाद सिंह, देवप्रिया एक्का, खुर्शीद अहमद, शैलेंद्र मिश्रा, प्रेम कुमार यादव, राहुल शर्मा, प्रतिभा सालोमन, गीता पतवार, नीरजा जेम्स, नीता, नीलिमा नायर, रीता शुक्ला सहित बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मचारी शामिल हैं।


