मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

स्टाफ नर्स पर वकील से दुर्व्यवहार का आरोप
04-Jul-2023 8:05 PM
स्टाफ नर्स पर वकील से दुर्व्यवहार का आरोप

शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 4 जुलाई।
शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ में पदस्थ स्टाफ नर्स के द्वारा अस्पताल में इलाज के लिए आए अधिवक्ता के साथ दुर्व्यवहार किए जाने की घटना सामने आई है। पीडि़त अधिवक्ता के द्वारा स्वास्थ्य मंत्री से घटना की शिकायत किए एक माह होने जा रहे हैं, लेकिन संबंधित स्टाफ नर्स के खिलाफ किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई अब तक देखने को नहीं मिली है।

सिविल कोर्ट मनेंद्रगढ़ में कार्यरत अधिवक्ता विजय प्रकाश पटेल ने बताया कि पिछले माह 10 जून को स्कूटी से गिर जाने के कारण पैर में चोट लगने की वजह से डॉक्टर के निर्देश पर टीटी इंजेक्शन एवं ड्रेसिंग के लिए वे अस्पताल में ड्यूटी पर उपस्थित स्टाफ नर्स के पास पहुंचे तो वह पूरी तरह से खाली बैठे हुए अपने मोबाइल में व्यस्त थी। 
अधिवक्ता ने बताया कि मेडिकल पर्ची को स्टाफ नर्स को दिखाने पर उन्होंने मोबाइल से अपना ध्यान हटाए बिना बगैर मेडिकल पर्ची देखे बेड पर लेटने के लिए कह दिया। इसके बाद बेड पर लेटे आधा घंटा बीत जाने पर भी उन्हें टीटी इंजेक्शन नहीं लगाया गया। 

अधिवक्ता ने कहा कि जब उनके द्वारा निवेदनपूर्वक आग्रह किया गया तो स्टाफ नर्स के द्वारा उन्हें डांटते-फटकारते हुए दुव्र्यवहार किया गया। अंत में लगभग 1 घंटा बीत जाने पर बिना टीटी इंजेक्शन लगवाए अस्पताल से वापस लौटना पड़ा। 

अधिवक्ता पटेल ने बताया कि उसी क्षण अवकाश पर रीवा प्रवास पर गए मनेंद्रगढ़ के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश तिवारी को मोबाइल से घटना की जानकारी दी गई, साथ ही स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को भी पत्र लिखकर सीएचसी मनेंद्रगढ़ में कार्यरत स्टाफ नर्स के दुव्र्यवहार, लापरवाही, उपेक्षा एवं चिल्लाकर बात किए जाने की लिखित शिकायत करते हुए आवश्यक कार्रवाई किए जाने की मांग की गई, लेकिन 1 माह होने को है अभी तक उक्त स्टाफ नर्स के खिलाफ कोई कार्रवाई देखने के नहीं मिली है। अधिवक्ता ने कहा कि सरकारी अस्पताल में स्टाफ के इस तरह के कार्यव्यवहार से जहां मरीजों के मान-सम्मान को ठेस पहुंचता है वहीं प्रदेश की संवेदनशील भूपेश सरकार की छवि भी धूमिल होती है। 


अन्य पोस्ट