मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 28 जून। थाना मनेंद्रगढ़ एवं खडग़ंवा क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से 69 पेटी अवैध शराब के साथ 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जबकि एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। अवैध शराब की तस्करी में लिप्त कार को भी जब्त किया गया है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के बिजुरी से 2 व्यक्ति एक सफेद रंग की इनोवा कार क्रमांक सीजी10 एफ 4710 में अत्यधिक मात्रा में अंग्रेजी शराब अवैध रूप से लोड कर बिजुरी-बिहारपुर मार्ग से परिवहन करते हुए अंबिकापुर की ओर जा रहे हैं।
सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया द्वारा तत्काल टीम अपने साथ लेकर बिहारपुर के जंगल में घेराबंदी कर अवैध शराब लेकर जा रही इनोवा कार को पकड़ा गया। कार्रवाई के दौरान एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाते हुए कार से कूदकर जंगल की ओर भाग गया, जबकि दूसरे व्यक्ति को पकडक़र काबू में किया गया।
पूछताछ में उसने अपना नाम राकेश कुमार दहिमा बताया। तलाशी लेने पर कार शराब की पेटियों से भरी थी, जिसमें 34 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब पाई गई। जिसकी कीमत लगभग 2 लाख 30 हजार रूपए आंकी गई है।
इसी प्रकार थाना खडग़वां क्षेत्र में भी मुखबिर से सूचना मिली कि घोघरा निवासी राजलाल गोंड़ अंग्रेजी शराब बेचने के लिए मुकुम में मंगवाता है और वहीं से बंटवारा करता है। सूचना पर मुकुम सडक़पारा में संत राम के पाही वाले घर में 28 जून की रात्रि 4 बजे लगभग 35 पेटी अंग्रेजी शराब बिक्री हेतु मंगवाया था जहां से बंटवारा करता था, जिसे पकड़ा गया। इसके बाद बालमुकुंद व तेरस पाल साथ मिले, जो बचरा पोंड़ी क्षेत्र में बिक्री हेतु बंटवारा करते थे। दोनों के कब्जे से 35 पेटी अंग्रेजी शराब कीमत लगभग 2 लाख रूपए जब्त किया गया। वाहन चालक पुलिस को देखकर भाग गया। आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।


