मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

मेरी राजनीतिक हत्या का कुत्सित प्रयास, मानहानि करूँगा- श्याम बिहारी जायसवाल
26-Jun-2023 8:01 PM
मेरी राजनीतिक हत्या का कुत्सित प्रयास,  मानहानि करूँगा- श्याम बिहारी जायसवाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
चिरमिरी, 26 जून।
  मनेन्द्रगढ़ के वर्तमान विधायक और पूर्व विधायक दोनों आमने-सामने हैं। हर दिन कोई न कोई एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप के साथ मीडिया के सामने आ रहे हंै। पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल अब वर्तमान विधायक के द्वारा लगाए आरोप पर मानहानि करने की तैयारी में है। उनका कहना है कि उनकी राजनीतिक हत्या करने की ये कोशिश है।

वर्तमान विधायक डॉ. विनय जायसवाल के आरोप के जवाब में पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने भाजपा कार्यालय चिरमिरी में आयोजित प्रेसवार्ता की। उन्होंने अपने उपर लगे आरोपों को अपनी राजनीतिक हत्या का कुत्सित प्रयास बताया है। साथ ही विधायक विनय जायसवाल को आरोप सिद्ध करने की खुली चुनौती दे डाली है और कहा है कि वह सिद्ध करें कि जो आरोप लगाए हैं, वह पूरी तरह से सही है या फिर खुले तौर पर माफी मांगे, अन्यथा मानहानी की कार्रवाई के लिए उन्हें बाध्य होना पड़ेगा। क्योंकि मैं खुद जानना चाहता हूं।

पूर्व विधायक ने कहा कि  क्षेत्रीय विधायक विनय जायसवाल के द्वारा विगत दिनों रायपुर में प्रेसवार्ता के माध्यम से मेरे उपर आरोप लगाया गया था कि मेरे द्वारा विधायक रहते हुए आदिवासियों की लगभग 100 एकड़ जमीन अपने नाम कर लिया गया है। इसके खिलाफ मेरे लीगल टीम के द्वारा विधायक विनय जायसवाल को मानहानि का लीगल नोटिस भेजा गया है, साथ ही थाना खडग़वां में झूठे आरोप लगाये जाने को लेकर मामला दर्ज किए जाने के लिए आवेदन किया गया है। 

लीगल टीम के द्वारा नोटिस के माध्यम से जवाब मांगा गया है कि मेरे द्वारा किस किस पंचायत में कितनी आदिवासी जमीनों अपने या अपने परिवार के नाम कराया गया है। उनके सभी दस्तावेज सार्वजनिक करें अन्यथा झूठे आरोप लगाने के खिलाफ मानहानी के प्रकरण का सामना करने के लिए तैयार रहें। 

हकीकत यह है डॉ. विनय जायसवाल के द्वारा चारों तरफ हर क्षेत्र में जो भी भ्रष्टचार हुआ है जिसके प्रमाणिक दस्तावेज सहित क्षेत्र का एक एक व्यक्ति इनके कारनामों को समझ चुका है साथ ही साथ विभिन्न सर्वे के आधार एवं आमजनमानस के सामने अपनी खिसकती जमीन व समाप्त होती लोकप्रियता को बचाने के लिए झूठा आरोप लगाकर अपनी लोकप्रियता को बढ़ाने में लगे है। 

मेरी राजनीतिक हत्या करने का कुत्सित प्रयास कर रहे हंै। पूर्व विधायक ने यह भी कहा कि आज सडक़ों की निविदा निकल रही है और सडक़ें बन नहीं रही हैं और पूरा पैसा आहरित किया जा रहा है। वर्तमान विधायक का पूरा परिवार ठेकेदारी में व्यस्त है और पूरा परिवार केवल ठेकेदारी कर ज्यादा से ज्यादा सत्ता का लाभ पाने के प्रयास में लगा है।

अभी जनता खासकर चिरमिरी की जनता कोरोनाकाल का सेनिटाइजर घोटाला भूली नहीं है, जब पानी को सेनिटाइजर बताकर लोगों को बांट कर अपने परिवार की जेब भर रहे थे विधायक, जिसकी जांच हम आने वाले समय में कराएंगे।

पूर्व विधायक ने यह भी कहा कि वर्तमान विधायक किस तरह सत्ता का दुरुपयोग अपने फायदे के लिए करते आए हैं इसका एक उदहारण तब देखने को मिला था जब इन्होंने पोड़ी बचरा में शराब दुकान खुलवाने का प्रयास किया था और जिसके लिए वह अपनी दुकान भी किराए पर देने जा रहे थे और केवल चंद पैसों के लिए वह यह प्रयास करे रहे थे।

शराब दुकान का विरोध करने वाली क्षेत्र की महिलाओं के लिए वर्तमान विधायक के ही समर्थक ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी और बाद में जिसके लिए उसे माफी भी मांगनी पड़ी थी। 

पूर्व विधायक ने यह भी कहा कि वर्तमान विधायक के परिवार के ही सदस्य क्लब बार में सदस्य हैं और जिसे लेकर यह भी बात सामने आई है कि वहां अवैध शराब बेची जाती है।


अन्य पोस्ट